Sexual pleasure mishap: यौन संतुष्टि की चाह में कई बार लोग ऐसे कदम उठा लेते हैं जो न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होते हैं, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने आत्मसुख पाने के लिए मॉइस्चराइजर की पूरी बोतल अपनी योनि (प्राइवेट पार्ट) में डाल ली।
नई दिल्ली। Girl Inserted Moisturizer Bottle in Vagina: यौन सुख की चाह कभी-कभी इतनी तीव्र हो जाती है कि व्यक्ति खुद की सेहत और सुरक्षा को नजरअंदाज कर बैठता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने आत्मसंतुष्टि पाने के प्रयास में अपनी योनि (वेजाइना) में मॉइस्चराइजर की पूरी बोतल डाल दी।
मामला तब बिगड़ा जब यह बोतल अंदर जाकर ऐसी जगह फंस गई जहां से उसे निकालना मुश्किल हो गया। यह घटना मेडिकल विशेषज्ञों के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं रही।
प्राइवेट के अंदरूनी हिस्से और आंत के बीच फंस गई बोतल
बता दें कि युवती ने यह कृत्य अकेले में किया। यौन सुख की तीव्र इच्छा में उसने मॉइस्चराइजर की एक प्लास्टिक बोतल को अपनी योनि में डाल दिया। शुरुआत में उसे हल्का असहज महसूस हुआ, लेकिन जब बोतल शरीर के अंदर आंत और प्रजनन अंगों के बीच जाकर फंस गई, तो पीड़ा असहनीय हो गई। दर्द असहनीय होते ही वह अस्पताल पहुंची।
Girl Inserted Moisturizer Bottle in Vagina: जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 27 वर्षीय युवती पेट दर्द और दो दिनों से शौच न कर पाने की शिकायत लेकर सर गंगा राम अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंची। पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसने यौन सुख की चाह में दो दिन पहले एक मॉइस्चराइज़र की बोतल अपनी मलद्वार (रेक्टम) में डाली थी। महिला पहले अपने नजदीकी अस्पताल गई थी, जहां डॉक्टरों ने बोतल निकालने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।
इसके बाद उसका पेट का एक्स-रे किया गया, जिसमें बोतल मलद्वार के ऊपरी हिस्से में फंसी हुई दिखाई दी। महिला की गंभीर हालत और आंत फटने की आशंका को देखते हुए उसे तुरंत रात में सर्जरी के लिए ले जाया गया।
Girl Inserted Moisturizer Bottle in Vagina: सिग्मॉइडोस्कोपी की मदद से निकाला गया बोतल
सिग्मॉइडोस्कोपी की मदद से बोतल को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। इस प्रक्रिया से पेट या आंत को नहीं काटना पड़ा। पूरी बोतल को सुरक्षित निकाल लिया गया और मरीज की हालत में सुधार होने पर उसे अगले दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सर्जरी टीम में डॉ. तरुण मित्तल, डॉ. आशीष डे, डॉ. अनमोल आहूजा, डॉ. श्रेयष मंगलिक और एनेस्थेटिस्ट डॉ. प्रशांत अग्रवाल शामिल थे।
विशेषज्ञों की चेतावनी – इस तरह के प्रयोग हो सकते हैं जानलेवा
मामले के बाद डॉक्टरों और सेक्सोलॉजिस्ट्स ने लोगों को चेतावनी दी है कि यौन संतुष्टि के लिए घरेलू वस्तुओं या खतरनाक तरीकों का उपयोग न करें। ऐसे प्रयोग शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक हो सकते हैं और जान पर भी बन सकते हैं। इसके बजाय सुरक्षित यौन जीवन और विशेषज्ञों की सलाह पर भरोसा किया जाना चाहिए।
नोट: यह खबर पाठकों में यौन स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार की यौन समस्या, जिज्ञासा या स्वास्थ्य संबंधी असुविधा के लिए तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक या काउंसलर से सलाह लें। (Girl Inserted Moisturizer Bottle in Vagina)