Policemen transfer: बलरामपुर SP ने जारी किया ट्रांसफर आदेश, तत्काल ज्वाइनिंग के दिए निर्देश
अंबिकापुर। लंबे समय से एक ही थाना और चौकियों में पदस्थ 161 पुलिस कर्मियों का बलरामपुर SP ने दृष्टिकोण से ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इनमें 5 एएसआई, 25 प्रधान आरक्षक और 131 आरक्षक शामिल हैं। SP ने तबादला किए गए सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल संबंधित थाना और चौकियों में ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं।
Policemen transfer: ये है ट्रांसफर लिस्ट




