Road Accident: एक बेलगाम कार ने बीती रात जमकर कहर मचाया है। कार ने एक के बाद एक गाड़ियों को ठोका और कई लोगों को चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे।
कोरबा। Korba Road Accident: छत्तीसगढ़ के पॉवर सिटी कोरबा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां नशेड़ी युवक की बेकाबू कार ने दो बाइक और साइकिल को टक्कर मारने के बाद विपरीत दिशा से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया। कार चालक ने लगभग 100-150 मीटर तक घसीटता रहा। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा घटनाक्रम सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की रात 10 बजें के लगभग तेज रफ्तार स्वीफट कार क्रमांक सीजी 12 बीई 2806 बालको से बुधवारी की तरफ आ रही थी। वीआईपी रोड में आ रही तेज रफ्तार कार को राहुल यादव नामक युवक चला रहा था। इस दौरान आरोपी ने पहले आईटीआई चौक से कुछ दूर पर टीवीएस चैम्प और यामाहा मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक साइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। अभी भी उसने कार नहीं रोकी, विपरीत दिशा से आ रही बाइक को घसीटते हुए 100-150 मीटर तक दूर ले गया।
Korba Road Accident: भीषण टक्कर से कार क्षतिग्रस्त
हादसे में दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने के हिस्से में बाइक पूरी तरह से धंस कर फंस गया। इसके बाद भी आरोपी करीब 100 मीटर तक बाइक को घसीटते हुए आगे बढ़ गया। इस दौरान मोटरसाइकिल में सवार एक मासूम बच्ची दूर जा गिरी, जिसे चोट आई है। वहीं दुर्घटना में घायल हुए 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
देखें हादसे का VIDEO
भीड़ ने युवक को पीटा
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शराबी कार चालक को पकड़ लिया और युवक की जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को भीड़ के बीच से बचाकर बाहर निकाला। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस जीप में बिठाया ही था कि दोबारा भीड़ ने आरोपी को पीटने के लिए उग्र हो गयी। किसी तरह पुलिस की टीम ने आरोपी राहुल यादव को लेकर थाने पहुंची।
बताया जा रहा है कि आरोपी राहुल यादव सीएसईबी का कर्मचारी है। पुलिस ने इस दुर्घटना पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक शराब के नशे में धुत्त था। उसका एक हाथ फ्रैक्चर होने के कारण हाथ में प्लास्टर लगा था।
इनकी हुई मौत
बताया जा रहा है कि शराबी कार चालक की चपेट में आने वाले 74 वर्षीय मो.इसराइल, 37 वर्षीय छोटेलाल साहनी और 21 वर्षीय विशाल समेत 5 लोगों को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल कालेज में प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को प्राइवेट अस्पताल में रिफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।