सड़क हादसों में कमी लाने गो सेवा संस्थान की अनोखी पहल, गायों को पहनाया रेडियम बेल्ट, देखें Video

On: Friday, July 4, 2025 3:25 PM
सड़क हादसों में कमी लाने गो सेवा संस्थान की अनोखी पहल, गायों को पहनाया रेडियम बेल्ट, देखें Video
ad

Cow safety: बरसात के मौसम में दृश्यता कम होने और सड़क पर मवेशियों की आवाजाही के कारण बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए गो सेवक कृष्णा सेवा संस्थान ने एक सराहनीय पहल की है।

सूरजपुर. Chhattisgarh News: बरसात के मौसम में सड़कों पर हादसों की संख्या में अचानक इजाफा देखा जा रहा है। विशेष रूप से रात्रि के समय दृश्यता घट जाने के कारण सड़क पर घूम रही गायें कई दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। इस गंभीर और लंबे समय से अनदेखे जा रहे मुद्दे को ध्यान में रखते हुए गो सेवक कृष्णा सेवा संस्थान ने एक सराहनीय और प्रभावशाली निर्णय लिया है।

संस्थान ने सूरजपुर शहर की सड़कों पर घूम रही सभी गायों को रेडियम बेल्ट पहनाने का संकल्प लिया है, ताकि रात के समय वाहन चालकों को समय रहते उनकी मौजूदगी का पता चल सके और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

इस पहल की अगुवाई संस्थान के संस्थापक पुष्पेंद्र अग्रहरि कर रहे हैं। उनके साथ जयराज चटर्जी, प्रदीप राजवाड़े और आदित्य विश्वकर्मा जैसे समर्पित कार्यकर्ता भी इस अभियान में शामिल हैं।

रेडियम बेल्ट पहनाने का उद्देश्य

रेडियम बेल्ट एक ऐसी पट्टी होती है जो अंधेरे में चमकती है। यह वाहन चालकों को दूर से ही संकेत देती है कि कोई जानवर आगे मौजूद है। गायों को रेडियम बेल्ट पहनाने का उद्देश्य है कि रात में चलती गाड़ियों के चालक समय रहते उन्हें देख सकें और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

संस्थान ने बताया कि यह पहल विशेष रूप से हाईवे, मुख्य सड़कों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में घूम रही बेसहारा गायों के लिए शुरू की जा रही है। बारिश में सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं और अचानक सामने आ जाने वाले मवेशियों के कारण वाहन नियंत्रित नहीं हो पाते, जिससे जानवरों के साथ-साथ वाहन चालकों की जान को भी खतरा होता है।

देखें Video

Read More: Policemen transfer: बलरामपुर के 161 पुलिस कर्मियों का हुआ ट्रांसफर, इसमें 5 एसआई और 25 प्रधान आरक्षक भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

सड़क हादसों की संख्या में कमी आने की संभावना

स्थानीय प्रशासन और नागरिकों ने इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे सड़क हादसों की संख्या में कमी आएगी। गो सेवक कृष्णा सेवा संस्थान का यह कदम न केवल जानवरों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सड़क सुरक्षा जागरूकता की दिशा में भी एक प्रेरणादायक प्रयास बन रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now