Rawatpura Sarkar Medical College Case: श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज मान्यता गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने चेयरमैन रविशंकर महाराज के खिलाफ FIR दर्ज की है। इस साजिश में छत्तीसगढ़ के मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित 7 राज्यों के 36 डॉक्टर और अधिकारी शामिल है।
रायपुर। Rawatpura Sarkar Medical College Case: सीबीआई ने मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध संत व रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन रविशंकर महाराज के खिलाफ FIR दर्ज की है। उनके खिलाफ ये FIR कॉलेज को मान्यता देने और सीटें बढ़ाने के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल यानी NMC की टीम को रिश्वत देने के मामले में दर्ज कराई गई है। इसमें बताया है कि इस साजिश में छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित 7 राज्यों के 36 डॉक्टर और अधिकारी शामिल है।
बता दें कि सीबीआई ने इस मामले देश भर में कार्रवाई की है। जिसमें 1 जुलाई को टीम ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से 3 मान्यता देने के बदले 55 लाख की रिश्वत लेने वाले आरोपी डॉक्टर थे। वहीं अब सीबीआई ने अन्य 35 लोगों को आरोपी बनाया है। वहीं नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम 30 जून को नवा रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर पर पहुंची थी।
Rawatpura Sarkar Medical College Case: मान्यता दिलाने के लिए 1.62 करोड़ रुपये की डील
सूत्रों के मुताबिक, श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के बदले रिश्वत लेने की जानकारी के आधार पर सीबीआई यह कार्रवाई कर रही है। सीबीआइ का दावा है कि मान्यता दिलाने के लिए 1.62 करोड़ रुपये की डील हुई थी। सीबीआइ की जांच में यह साफ हुआ है कि आरोपी डॉक्टरों और कुछ अफसरों ने कॉलेज प्रबंधन से मिलीभगत किया था।
इनके खिलाफ एफआईआर
डॉ. जीतूलाल मीणा – नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के संयुक्त संचालक
पूनम मीणा – राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अधिकारी
धरमवीर – राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी
पीयूष माल्याण – सेक्शन ऑफिसर,राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
अनूप जायसवाल – राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी
राहुल श्रीवास्तव – राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी
चंदन कुमार – राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी
दीपक कुमार, मनीषा कुमारी
मयूर रावल – रजिस्ट्रार, गीतांजलि यूनिवर्सिटी, उदयपुर
रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, रायपुर
रविशंकर महाराज – चेयरमैन, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, रायपुर
अतुल तिवारी – निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, रायपुर
डॉ. अतिन कुंडु – इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, रायपुर
लक्ष्मीनारायण चंद्राकर – अकाउंटेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, रायपुर
संजय शुक्ला – इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, रायपुर
डॉ. मंजप्पा – इंस्पेक्शन टीम के प्रमुख
डॉ. चैत्रा – इंस्पेक्शन टीम की सदस्य
डॉ. सतीश – इंस्पेक्शन टीम के सदस्य
डॉ. रजनी रेड्डी – इंस्पेक्शन टीम की सदस्य
डॉ. अशोक शेलके – इंस्पेक्शन टीम के सदस्य। जैसे नाम भी चार्जशीट में दर्ज हैं।