Ghunghutta dam: घुनघुट्टा बांध में भरा पानी, कभी भी खोले जा सकते हैं गेट, विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए जारी की ये चेतावनी

On: Saturday, July 5, 2025 10:12 AM
ad

Ghunghutta dam: जल संसाधन विभाग का कहना है कि बांध के गेट खोले जाने से नदियों में बाढ़ की बन सकती है स्थिति

अंबिकापुर। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर से लगे घुनघुट्टा डैम का जलस्तर बढ़ गया है। फिलहाल डैम में 81 प्रतिशत पानी भरा हुआ है। बारिश की स्थिति को देखते हुए डैम (Ghunghutta dam) का जलस्तर और बढ़ सकता है। ऐसे में जल संसाधन विभाग की ओर से डैम के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सूचना जारी की गई है। विभाग का कहना है कि डैम के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं, ऐसे में वे नदियों की ओर न जाएं।

जल संसाधन विभाग अंबिकापुर संभाग क्रमांक 1 के मुख्य कार्यपालन अभियंता की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि श्याम घुनघुट्टा जलाशय (Ghunghutta dam) के जल ग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण जलाशय भराव की स्थिति में कभी भी आ सकता है।

अभी जलाशय में 81 प्रतिशत पानी भरा हुआ है। लगातार भारी बारिश को देखते हुए 90 प्रतिशत तक जल भराव होने पर बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं।

Also Read: Policemen transfer: बलरामपुर के 161 पुलिस कर्मियों का हुआ ट्रांसफर, इसमें 5 एएसआई और 25 प्रधान आरक्षक भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

Ghunghutta dam: नदियों की ओर जाने की मनाही

विभाग ने कहा है कि बांध (Ghunghutta dam) के गेट खोले जाने पर निचले इलाकों में नदियों में पानी जाने से बाढ़ के हालात कभी भी बन सकते हैं। ऐसे में लोगों को नदियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा उस ओर न जाने को कहा गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now