Truck fell into the river: अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर सुबह हुआ हादसा, खराब सड़क और भरी बारिश के बीच हुई दुर्घटना
अंबिकापुर। अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर राजपुर से लगे गागर नदी में रविवार की सुबह मिनी ट्रक पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए जा गिरा। मिनी ट्रक (Truck fell into the river) में किराना सामान लोड था। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने चालक और क्लीनर को सुरक्षित बाहर निकाला। सीचें पर राजपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि नदी में पानी लबालब होने से ट्रक को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
आयशर मिनी ट्रक क्रमांक CG 15 CK 4099 का चालक अंबिकापुर से किराना सामान लोड कर कुसमी जा रहा था। रविवार की सुबह करीब 7 बजे ट्रक अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर राजपुर से लगे गागर नदी पुलिया को पार कर रहा था।

इसी दौरान अचानक ट्रक (Truck fell into the river) अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। हादसे के दौरान काफी तेज बारिश हो रही थी। नदी भी उफान पर है। नदी में ट्रक गिरने के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना पर राजपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद लोगों की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर, क्लीनर और अन्य लोगों को बाहर निकाला गया। उन्हें मामूली छोटे आई हैं।
Truck fell into the river: सड़क की हो चुकी है दुर्दशा
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने से अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे की सड़क खस्ताहाल है। बारिश में इसकी और दुर्दशा हो चुकी है। सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि आए दिन इसपर हादसे हो रहे हैं। बड़े बड़े गड्ढों से पटी सड़क की वजह से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।