Heavy rain: Video: मूसलाधार बारिश से अंबिकापुर का कुंडला सिटी लबालब, कारें-बाइक डूबीं, सडक़ पर उतरे सांसद व महापौर

On: Sunday, July 6, 2025 3:07 PM
Heavy rain in Ambikapur
ad

Heavy rain: रातभर हुई मूसलाधार बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलजमाव, घरों में घुसा पानी, लोगों को करना पड़ा रतजगा, कुंडला सिटी के लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

अंबिकापुर। शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश (Heavy rain) से अंबिकापुर शहर में जगह-जगह पानी भर गया है। कई सडक़ों पर जल जमाव के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शहर के कुंडला सिटी में इतना पानी भर गया है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। कुंडला सिटी में खड़ी कारें व बाइक जहां आधी से अधिक डूब गई हैं, वहीं घरों में पानी घुसने से लोग ऊपरी मंजिल पर रह रहे हैं। घर के बाहर कदम रखना जान जोखिम में डालने वाला है। हालात को देखते हुए सांसद व महापौर सडक़ पर उतरकर जायजा लिया। फिलहाल अंबिकापुर में मूसलाधार बारिश जारी है।

मौसम विभाग द्वारा सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर सहित 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी के गांगेय क्षेत्र में लो प्रेशर बन रहा है, इस वजह से भारी बारिश (Heavy rain) हो रही है।

इसी कड़ी में सरगुजा संभाग में भी शनिवार की रात 8 बजे से सुबह 6.30 बजे तक मूसलाधार बारिश (Heavy rain) हुई। ऐसे में नदी-नाले जहां उफान पर आ गए हैं, वहीं शहर के निचले इलाके से लेकर पॉश एरिया भी जलमग्न हो गए हैं। दोपहर 12.30 बजे से मूसलाधार बारिश अभी भी जारी है। लोग घरों में दुबके हुए हैं।

Also Read: Truck fell into the river: नेशनल हाइवे पर पुलिया तोड़ गागर नदी में गिरा किराना सामान लोड मिनी ट्रक, ड्राइवर-क्लीनर की बची जान

Heavy rain: कुंडला सिटी में भरा पानी

शहर के कुंडला सिटी में बारिश का पानी (Heavy rain) भर गया है। घुटने से ऊपर तक पानी भरे होने की वजह से लोग चाहकर भी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। यहां घरों के बाहर रखीं कारें व बाइक आधे से अधिक डूब गई हैं, घरों में पानी घुसने से सामान भी खराब हो रहे हैं।

Heavy rain
Kundala city Ambikapur

लोग जैसे-तैसे सामान बचाव करते दिखे। कुंडला सिटी के अधिकांश लोग ग्राउंड फ्लोर छोडक़र ऊपरी मंजिल पर परिवार सहित रहने को विवश हैं।

Heavy rain
Mayor in Kundala city with Nigam team

शहर के कई इलाके जलमग्न

मूसलाधार बारिश के कारण शहर के मुख्य मार्ग, रिंग रोड के अलावा घुटरापारा, मठपारा, चोरकाकछार में पानी भरा हुआ है। सडक़ पर पानी जमा (Heavy rain) होने से जहां लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, वहीं घरों में पानी घुसने से लोग रात्रि जागरण करने व सामानों को सुरक्षित स्थानों में रखने को विवश हुए।

Also Read: Chhattisgarh Politics: 94252** ये है पूर्व CM बघेल का नंबर, मंत्री ने सोशल मीडिया में किया सार्वजनिक, मचा गदर

सांसद व महापौर ने लिया जायजा

शहर में जगह-जगह जलजमाव (Heavy rain) होने की सूचना पर सांसद चिंतामणि महाराज व महापौर मंजूषा भगत ने शहर की स्थिति का जायजा लिया।

भारत माता चौक पर पानी भरने के बाद वहां सांसद रास्ता क्लियर कराते नजर आए, जबकि महापौर ने कुंडला सिटी सहित अन्य स्थानों पर अपनी टीम के साथ जायजा लिया। कुंडला सिटी में जेसीबी से मिट्टी हटाकर पानी बाहर निकालने की कवायद जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now