Sky lightning: बारिश में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
कवर्धा। Sky lightning: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले चार से पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसी बीच कवर्धा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और महिलाओं के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के रुखमीदादर का है। मंगलवार शाम लगभग 5 बजे एक ही परिवार की दो महिलाएं भाजी तोड़ने के लिए बलिनदादर में पहाड़ी के नीचे गई हुई थी। देर रात तक दोनों के घर नहीं लौटने पर सुबह परिजनों ने खोजबीन की तो दोनों का शव बाहपानी के जंगल में मिला।
Sky lightning: बिजली गिरने से मौत
सूत्रों के मुताबिक, महिलाएं भाजी तोड़ रही थी इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज बिजली कड़कने लगी। कुछ ही देर के बाद बिजली गिरी और दोनों महिला उसकी चपेट में आ गई। दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना से गांव में शोक की लहर है।
Read More: पढ़ाई के बहाने कमरे में गई 12वीं की छात्रा, फिर उठाया ये खौफनाक कदम, देखकर बुजुर्ग दादा के उड़े होश
अगले 2 दिन तक 3 संभागों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक रायपुर समेत 3 संभागों में भारी से बहुत भारी होने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, दुर्ग और बेमेतरा में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली में मध्यम वर्षा की संभावना है। इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।