Former minister in police custody: किसानों को हो रही खाद-बीज की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपने जा रहे थे कांग्रेसी, भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में मैनपाट में इन दिनों मौजूद हैं सीएम
अंबिकापुर। किसानों को हो रही खाद-बीज की समस्या को लेकर सीएम विष्णुदेव साय से मिलने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार की दोपहर मैनपाट पहुंचे थे। इस दौरान रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद उन्हें थाना (Former minister in police custody) ले जाया गया। यहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि यह प्रजातांत्रिक व्यवस्था में उचित नहीं है।
दरअसल खाद-बीज को लेकर सरगुजा संभाग में मारामारी मची हुई है। इसे लेकर आए दिन प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत (Former minister in police custody) के नेतृत्व में मैनपाट ब्लॉक का कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल बुधवार की दोपहर सीएम से मिलकर उन्हें खाद-बीज की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचा था।

लेकिन वहां तैनात प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस ने उन्हें रोक (Former minister in police custody) लिया और थाने ले गए। यहां कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। दरअसल भाजपा सांसद-विधायकों के प्रशिक्षण शिविर का आज आखिरी दिन है। इस दौरान सीएम समेत छत्तीसगढ़ के सभी सांसद व विधायक वहां मौजूद हैं।
Former minister in police custody: पूर्व मंत्री ने ये कहा
पुलिस द्वारा हिरासत (Former minister in police custody) में लिए जाने को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि हम शांतिपूर्वक सीएम से मिलने जा रहे थे, लेकिन उन्हें प्रशासन व पुलिस द्वारा रास्ते में रोक लिया गया। हमें थाने लाया गया है।
जबकि हम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसानों की समस्या को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। सीएम, मंत्री व विधायक जनप्रतिनिधि होते हैं, यदि हम ही उनसे नहीं मिल सकते तो यह प्रजातंत्र में उचित नहीं है।