Balrampur Breaking News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हेडमास्टर शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। वायरल वीडियो में उसने खुद स्वीकार किया कि उसने महुआ शराब पी है। मामले में बीईओ ने डीईओ को कार्रवाई की अनुशंसा भेजी है।
बलरामपुर। Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल का हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया। यह घटना तब सामने आई जब स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें हेडमास्टर शराब के प्रभाव में नजर आया।
वायरल वीडियो में खुद हेडमास्टर ने स्वीकार किया कि उसने एक पाव महुआ शराब पी है। हैरानी की बात यह रही कि उस समय स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन शिक्षक की अनुपस्थिति में वे खुद ही पढ़ाई कर रहे थे। यह स्कूल एकल शिक्षकीय (सिंगल टीचर) है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से हेडमास्टर पर ही निर्भर होती है।
महुआ दारू पी है
जानकारी के मुताबिक, मामला बलरामपुर जिले के बंदरचुआं स्कूल का है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो 3 जुलाई का है। जब कुछ युवक बंदरचुआं के स्कूल पहुंचे तो हेडमास्टर की कुर्सी पर स्कूल का स्वीपर सोता हुआ मिला। स्कूल का हेडमास्टर पंचू राम शराब के नशे में धुत मिला। हेडमास्टर से पूछा गया कि उसने कौन सी शराब पी है तो उसने बताया- एमडी। अर्थात महुआ दारू। स्कूल के बच्चे कक्षा में स्वयं पढ़ते हुए मिले। हालांकि बच्चों ने शिक्षक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की।
Read More: जन्मदिन मनाना युवक को पड़ा भारी, बीच सड़क पर तलवार से काटे 6 केक, जमकर फोड़े फटाके… वायरल हुआ Video
आदतन शराबी है हेडमास्टर
इस संबंध में कुसमी के बीईओ (ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह हेडमास्टर आदतन शराबी है और पहले भी इस तरह की शिकायतें मिल चुकी हैं। फिलहाल बीईओ ने हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए संबंधित पत्र जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) बलरामपुर को भेज दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से अब इस पर क्या कदम उठाया जाएगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
शराबी शिक्षक के भरोसे चल रहा स्कूल
बता दें कि बंदरचुआं का इलाका बलरामपुर जिले का सबसे दूरस्थ क्षेत्र है। पहले यह क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित रहा है। यहां शराबी शिक्षक के भरोसे प्राथमिक शाला चल रही है। हेडमास्टर पंचू राम के शासकीय कार्य से बाहर जाने की स्थिति में स्कूल का संचालन स्वीपर के भरोसे होता है। हेडमास्टर को कानों से कम सुनाई देता है। इससे पहले बलरामपुर जिले में नए शैक्षणिक सत्र में दो शराबी शिक्षकों पर पिछले सप्ताह कार्रवाई की गाज गिरी है।