Suicide or murder: 14 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत, फंदे पर लटकी मिली लाश, मां बोली- मेरे पति और बेटे ने मारा…

On: Thursday, July 10, 2025 1:16 PM
Suicide or murder: 14 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत, फंदे पर लटकी मिली लाश, मां बोली- मेरे पति और बेटे ने मारा...
ad

Suicide or murder: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दर्रीपारा मोहल्ले में मंगलवार की रात एक 14 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मां कहना है कि उसके पति और बेटे ने मारा है।

अंबिकापुर। Suicide or murder: जिले के दर्रीपारा मोहल्ले से मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 14 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किशोरी अपने ही घर में फंदे पर लटकी मिली। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

बता दें कि किशोरी की मौत के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल परिजन गहरे सदमे में हैं और कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं।

Suicide or murder: कमरे में दुपट्‌टे के सहारे फांसी से लटकी थी मृतिका

पुलिस ने बताया कि दर्रीपारा निवासी 14 वर्षीय अनन्या कश्यप पिता काशीनाथ कश्यप मंगलवार की शाम को घर मे अकेली थी। पिता व अन्य सदस्य बाजार गए थे। वे देर शाम को लौटे तो अनन्या कमरे में दुपट्‌टे के सहारे फांसी से लटकी थी। पिता उसे फंदे से उताकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

Read More: जन्मदिन मनाना युवक को पड़ा भारी, बीच सड़क पर तलवार से काटे 6 केक, जमकर फोड़े फटाके… वायरल हुआ Video

मां बोली- मेरे पति और बेटे ने मारा

इधर मृतका की मां सरस्वती कश्यप ने अपने पति काशीनाथ कश्यप और बेटे पर ही अन्या की हत्या (Suicide or murder) का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि कुछ समय पहले बेटे ने झगड़े और मारपीट के बाद मां-बेटी को घर से निकाल दिया था। तब वह अपनी बेटी को लेकर मायके पतराटोली चली गई थी। कुछ दिन पहले ही पति उन्हें वापस घर ले आया था। लेकिन घर लौटने के कुछ ही दिनों में यह दुखद घटना हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now