Murder Case: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है। इस हत्या के पीछे उसके साथियों का नाम सामने आया है। उन्होंने पत्थर से 5-6 बार हमला भी किया है।
बालोद। CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से हत्या का सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। धारा 103, 3 (5), बीएनएस के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। यह घटना ग्राम आमाडुला बांध किनारे की है।
Murder Case: परिजनों को हुई हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार प्रार्थी हीराराम गोटा उम्र 57 वर्ष, साकिन चिहरो थाना डौंडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा प्रीतराम गोटा उम्र 22 वर्ष है। खेती किसानी का काम करता है। 7 जुलाई को दोपहर 3 बजे प्रीतराम के मोबाइल में गांव के भूपेश का फोन आया तो लड़का घर में मोबाइल को छोड़कर निकल गया। काफी खोजबीन की गई, लेकिन बेटा नहीं मिला।
इसके दूसरे दिन बांध से कुछ दूरी पर मंशाराम मंडावी के भर्री खेत में प्रीतराम मृत अवस्था में मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों को शंका हुई कि तीनों युवकों ने प्रीतराम की लाठी पत्थर से मारकर हत्या की।
Read More: ACB Raid: 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, इस एवज में मांगे थे पैसे, मचा हड़कंप
आरोपियों ने किया हत्या का खुलासा
पुलिस ने तीनों आरोपियों से कडी पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। प्रीतराम गोटा ने बांध में मछली पकड़ने जाल खेलने की बात कहते हुए बांध तरफ छोड़ने बोला। इस पर रितुराज मरकाम, मनोज बरिहा, रूपेन्द्र सलाम, प्रीतराम गोटा चारों एक बाइक से बांध तरफ गए।
बांध के पहले मंशाराम के भर्री खेत में रूपेन्द्र सलाम का मोबाइल फोन से मनोज बरिहा किसी से बातचीत कर रहा था, जिसे रूपेन्द्र सलाम ने किस किस व्यक्ति से बातचीत करते हो कहकर मोबाइल को मांगा। इस पर रूपेन्द्र सलाम, मनोज बरिहा, प्रीतराम गोटा के मध्य आपस में हाथ-मुक्का के साथ मारपीट हुई।
पत्थर से 5-6 बार हमला
देखते ही देखते विवाद बढ़ा और लकड़ी के मुंठ से प्रीतराम के जबड़ा में जोरदार प्रहार करने पर कर दिया। प्रीतराम का खून निकलने लगा और वह जमीन में बैठ गया। रितुराज ने पास के पत्थर उसे उसके ऊपर 5-6 बार हमला किया। यह देखकर मनोज एवं रूपेन्द्र भाग गए। रितुराज हत्या कर अपने घर चला गया। पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए सामान को जब्त कर लिया है।