Tenis Player murder: नवंबर 2024 में वह इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की वुमंस डबल रैंकिंग में पहुंच गई थी 113वें स्थान तक, मारी 5 गोलियां, 3 शरीर में लगी
गुरुग्राम (हरियाणा)। हरियाणा की नेशनल टेनिस खिलाड़ी 25 वर्षीय राधिका यादव की गुरुवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसकी हत्या (Tenis Player murder) उसके ही पिता ने उस समय की जब वह किचन में खाना बना रही थी। इसी बीच उसका पिता रिवॉल्वर लेकर पहुंचा और पीछे से ताबड़तोड़ 5 फायरिंग की। इसमें से 3 गोलियां राधिका के शरीर में धंस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके चाचा और चचेरे भाई उसे अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
राधिका यादव गुरुग्राम के सुशांत लोक स्थित सेक्टर 57 में अपने पूरे परिवार के साथ रहती थी। वह टेनिस की बेहतरीन खिलाड़ी थी।हरियाणा में टॉप-5 टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हो चुकी राधिका यादव पिछले कुछ समय से टेनिस एकेडमी चला रही थी।
वह काफी मेहनती थी, यही वजह है कि प्रैक्टिस और कोचिंग कराने के बाद भी खाना बनाने से लेकर पूरा घर संभाल रही थी। गुरुवार को भी वह (Tenis Player murder) एकेडमी से आने के बाद किचन में खाना बना रही थी। इसी दौरान उसके पिता 49 वर्षीय दीपक यादव ने पीछे से उसपर गोलियां बरसा दीं।

Tenis Player murder: 3 गोली लगने से मौत
पिता दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका को 5 गोली मारी, लेकिन 3 गोली उसके शरीर में धंस गई, इससे मौके पर ही उसकी मौत (Tenis Player murder) हो गई। आवाज सुनकर चाचा अपने बेटे के साथ वहां पहुंचा और राधिका को सेक्टर 56 स्थित अस्पताल ले गया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चाचा ने बताया आंखों देखा हाल
राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आवाज सुनकर वह अपने बेटे पीयूष के साथ किचन में पहुंचा तो राधिका खून से लथपथ (Tenis Player murder) पड़ी थी, जबकि .32 MM का रिवॉल्वर कमरे में बीएड पर पड़ा था। इसके बाद वह अपने पुत्र के साथ मिलकर राधिका को अस्पताल ले गया।
आरोपी ने हत्या की बताई ये वजह
रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस संबंध में PRO संदीप कुमार का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि राधिका एक टेनिस एकेडमी चलाती थी और पिता इससे नाराज था।
वह कई बार उसे एकेडमी बंद करने की बात कह चुका था। राधिका ने बात नहीं मानी तो गुस्से में आकर उसने हत्या (Tenis Player murder) कर दी। उसने बताया कि लोग उसे ताने मारते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। इससे वह क्षुब्ध था।