Viral Video: तेज रफ्तार कार सवार ने एक बछड़े को कुचल दिया। बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। इस क्रूरता की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद दर्द से कराहते बछड़े की चीख सुनकर उसकी मां दौड़ती हुई मौके पर पहुंची और ममत्व से उसे छूने लगी।
बिलासपुर। Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां लापरवाह कार चालक ने बछड़े पर गाड़ी चढ़ा दिया। इससे मौके पर ही बछड़े की मौत हो गई। सड़क पर खून ही खून बिखर गया। बता दें कि कार चढ़ाने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। मौके से भाग निकला। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना 9 जुलाई यानी बुधवार शाम 4 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के महारानी स्कूल के पास की है। स्कूल के पास गाय अपने बछ़ड़े के साथ सड़क पर घूम रही थी। इसी दौरान एक काले कलर की कार आई और मोड़ पर मुड़ते वक्त बछड़े को कुचल दिया। जहां मासूम बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। अपने मासूम बच्चे को तड़पकर मरते हुए देख उसकी मां का दिल दहल उठा। दौड़कर बछड़े के पास पहुंची।
देखें VIDEO
Read More: एक और ‘सोनम’ बेवफा… प्रेमी के हाथों पति को मरवाया, पहले क्रिकेट बैट से सर को कु
दृश्य देखकर भावुक हुए लोग
घटना के बाद दर्द से कराहते बछड़े की चीख सुनकर उसकी मां दौड़ती हुई मौके पर पहुंची और ममत्व से उसे छूने लगी, यह दृश्य इतना भावुक था कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं। सूचना मिलने पर गौ सेवक साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बछड़ा दम तोड़ चुका था। बछड़े के मालिक की जानकारी नहीं मिलने पर गौ सेवकों ने उसका अंतिम संस्कार किया और घटना का सीसीटीवी फुटेज लेकर कोतवाली थाना पहुंचकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलाहल कार और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।