Guru Khushwant Saheb Of Satnami: बीजेपी विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हमला हुआ है। उनकी कार में असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है।
बेमेतरा। Attacks on MLA: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आरंग से भाजपा विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की कार पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब वे बेमेतरा से रायपुर लौट रहे थे। इस वारदात से हड़कंप का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, विधायक नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर लौट रहे थे। इस दौरान बेमेतरा से रायपुर बायपास पर भोईनाभांठा के बीच अचानक खुशवंत साहेब की गाड़ी पर जमकर पत्थरबाजी की गई। इस घटना में विधायक की कार के सामने के शीशे टूटे हैं।
घटना के तुरंत बाद विधायक के पर्सनल स्टाफ ने पत्थरबाजी की इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ कर दी गई। वहीं इस हमले ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Attacks on MLA: बाल बाल बचे विधायक
बता दें कि पत्थरबाजी उसी गाड़ी में की गई जिसमें विधायक बैठे थे। पत्थर विधायक खुशवंत साहब के वाहन से टकराया जिससे कांच भी टूटी किंतु विधायक खुशवंत साहब को किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी और वह सकुशल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि गाड़ी धीमी होती तो सीधा कांच तोड़ते हुए पत्थर सीधे विधायक को लग जाता। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।
Attacks on MLA: देखें Video
पुलिस ने विधायक से मिलकर ली घटना की जानकारी
घटना के तुरंत बाद आरंग विधायक के पर्सनल स्टाफ ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरंग विधायक इस हमले में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस हमले ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने घटनास्थल का दौर भी किया है। पुलिस की टीम मौके से विधायक को लेकर रेस्ट हाउस पहुंचाया है।
कौन हैं गुरु खुशवंत साहेब
खुशवंत साहेब धार्मिक नेता बाल दास के बेटे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले ही वह बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया को हराया था। सतनामी समाज के लोगों में खुशवंत साहब की अच्छी पैठ है। छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज एक बड़ा वोटबैंक भी माना जाता है।