बस्तर में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, 2 लोगों की मौत, कई घायल

On: Monday, July 14, 2025 11:21 AM
बस्तर में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, 2 लोगों की मौत, कई घायल
ad

Huge Road Accident: आज सुबह बस्तर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में बस चालक और महिला हेल्पर की मौत हो गई है। वहीं यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जगदलपुर। Huge Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हर घंटे दो लोगों की जान जा रही है, और राज्य बनने के बाद से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या दोगुनी हो चुकी है। इसी कड़ी में सोमवार सुबह बस्तर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें मनीष ट्रेवल्स की बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक और महिला हेल्पर की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री घायल हो गए।

जानें हादसा कैसे हुआ?

जानकारी के मुताबिक, रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही मनीष ट्रेवल्स की बस रविवार रात करीब 10 बजे रवाना हुई थी। बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। सोमवार तड़के करीब 4 बजे जब बस बस्तर जिले में माजीसा पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तब वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे के वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे।

Huge Road Accident: झपकी से हुआ हादसा?

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि बस चालक को संभवतः नींद की झपकी आई, जिससे यह टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Read More: सड़क पर झूल रही थी ‘मौत’… बिजली के तार में फंसकर गिरे स्कूटी सवार ने तोड़ा दम, देखें हादसे का वायरल VIDEO

मौके पर ही 2 की मौत, कई घायल

बस्तर थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि हादसे में बस चालक सतेंद्र सिंह (35 वर्ष, निवासी दुर्ग) और महिला हेल्पर पुष्पा (20 वर्ष, निवासी बीजापुर) की मौके पर ही मौत हो गई। चालक बस में ही बुरी तरह फंस गया था, जिसे बाहर निकालने के लिए कटर मशीन का सहारा लेना पड़ा।

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। राहत की बात यह है कि घायल यात्रियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

लगातार बढ़ रहे हादसे

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्ष 2001 में जहां 7,480 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुई थीं, वहीं अब यह आंकड़ा दोगुना हो चुका है, और मृतकों की संख्या में भी चिंताजनक वृद्धि हुई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now