Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में सीएम विष्णुदेव साय के OSD रवि मिश्रा के सूने मकान में चोरी की घटना घटी है। चोर चांदी की लक्ष्मी-गणेश मूर्तियाँ, 11 सिक्के और 40 हजार रुपये नकद ले उड़े।
सूरजपुर। CG Big Breaking: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) रवि मिश्रा के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है। यह घटना विश्रामपुर थाना क्षेत्र के 2A कॉलोनी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रवि मिश्रा के इस मकान में उनके माता-पिता रहते हैं, जो दो दिन पहले रायपुर गए थे। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ, 11 चांदी के सिक्के और करीब 40 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। एसडीओपी अभिषेक पैकरा ने चोरी की पुष्टि करते हुए बताया कि डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
CG Big Breaking: देखें VIDEO
Read More: food poisoning in Kawardha: मशरूम खाकर एक ही परिवार के 4 लोग बीमार, इस हाल में अस्पताल पहुंचे बच्चे
स्थानीय लोगों में बढ़ा आक्रोश
इलाके के निवासियों ने बताया कि कॉलोनी में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाइयों के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं। नागरिकों ने इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और चोरी का खुलासा किया जाएगा।