Aus V/S WI: वेस्ट इंडीज की टीम मात्र 27 रन पर ढेर, बना टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा लोवेस्ट टोटल, ये हैं 10 सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीमें

On: Tuesday, July 15, 2025 9:37 AM
Aus v/s WI
ad

Aus V/S WI: वेस्ट इंडीज टूर पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरिज 3-0 से किया क्लिन स्वीप, मिशेल स्टार्क रहे मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरिज

खबर नवीस खेल डेस्क। वेस्ट इंडीज (Aus V/S WI) के जमैका किंग्सटन स्थित सबीना पार्क क्रिकेट मैदान में सोमवार की रात टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा लोवेस्ट टोटल बना। ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान वेस्ट इंडीज की टीम को मात्र 27 रन पर ही ढेर कर दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से क्लिन स्वीप करते हुए टेस्ट सीरिज पर कब्जा जमा लिया। वहीं टेस्ट क्रिकेट का 70 साल पुरा मैच के हीरो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट समेत मैच में कुल 7 विकेट झटके। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरिज से भी नवाजा गया।

ऑस्ट्रेलिया व वेस्ट इंडीज (Aus V/S WI) के बीच वेस्ट इंडीज में 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली गई। इसमें ऑस्ट्रेलिया में 3-0 से मेजबान टीम को धूल चटाई। प्रतियोगिता का तीसरा मैच जमैका किंग्सटन स्थित सबीना पार्क क्रिकेट मैदान में खेला गया। पिंक बॉल से खेला गया यह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। दरअसल मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया।

Aus v/s WI
West Indies team

12 जुलाई को शुरु इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी। पहली पारी में टीम 225 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सर्वाधिक 48 रन ग्रीम स्मीथ ने बनाए। वहीं पहली पारी में वेस्ट इंडीज की टीम 143 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी 121 रन पर ही ढेर हो गई।

Aus V/S WI: 27 रन पर ऑल आउट

चौथी पारी में 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज (Aus V/S WI) की टीम ने काफी खराब क्रिकेट का प्रदर्शन किया। उसकी पूरी टीम मात्र 14.3 ओवर में 27 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए सर्वाधिक 11 रन जस्टिन ग्रिव्स ने बनाए। 2 प्लेयर 4-4 रन व एक ने 2 रन बनाए। बाकी के 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए।

इस मैच में मिशन स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। इस तरह वेस्ट इंडीज के नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। वह वर्ष 1955 के बाद दूसरा सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई। वर्ष 1955 में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम 26 रन का स्कोर बनाया था।

Aus v/s WI
Winning moment Australia

सबसे कम स्कोर करने वाली 10 टीमें

टेस्ट क्रिकेट इतिहास की बात की जाए तो लगभग सभी टीमों का नाम लोवेस्ट टोटल बनाने में शामिल है। इस सूची में न्यूजीलैंड सबसे ऊपर है। न्यूजीलैंड ने वर्ष 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 26 रन बनाए थे। दूसरा सबसे कम स्कोर वेस्ट इंडीज की टीम ने 14 जुलाई की रात बनाई।

वह 27 रनों पर ढेर हो गई। इसी प्रकार साउथ अफ्रीका दो बार 30-30, एक बार 35 और 36 के स्कोर पर ऑल आउट हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया (Aus V/S WI) और इंडिया की टीम भी 36-36 रन के स्कोर पर आउट हो चुके हैं।

ये लोवेस्ट टोटल ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 1902 में जबकि भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 2020 में लोवेस्ट टोटल बने हैं। इसी प्रकार आयरलैंड की टीम 38 रन, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया और श्रीलंका 42-42 के स्कोर पर ऑलआउट हो चुके हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now