Murder case: हाथ पर ‘ऊं’ लिखे युवक की उसके ही 2 दोस्तों ने की थी हत्या, शराब के नशे में दिया वारदात को अंजाम

On: Tuesday, July 15, 2025 10:35 AM
Murder case
ad

Murder case: युवक की टी-शर्ट व चड्डे में मिली थी लाश, पहले की थी बेदम पिटाई, फिर पत्थर व लकड़ी से पीट-पीटकर की थी हत्या, दोनों आरोपी जेल दाखिल

बैकुंठपुर (कोरिया)। शराब पीने के बाद हुए आपसी विवाद में 8 जुलाई को 2 युवकों ने मिलकर तीसरे की हत्या कर दी। उसका शव जंगल में फेंक (Murder case) दिया था। 12 जुलाई को एक व्यक्ति ने उसका शव देख थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवक के हाथ पर ओम लिखा था तथा वह चड्डी-टी-शर्ट पहने हुए था। मामले में जांच पश्चात चरचा पुलिस ने मृतक के साथ रहे 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 14 जुलाई को दोनों को जेल भेज दिया।

कोरिया जिले के चरचा थाना अंतर्गत ग्राम तर्रा निवासी जयप्रकाश राजवाड़े 32 वर्ष 8 जुलाई से घर से गायब था। इसी बीच 12 जुलाई को उसकी लाख परेवा घाट तीखुर घोसानाला के पास सड़ा-गला शव मिला। सूचना (Murder case) मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का परीक्षण किया। युवक के हाथ पर ओम लिखा था तथा उसने घड़ी पहनी थी।

Murder case
Murder Accused arrested (Photo- Khabar Navis)

उसकी पहचान जयप्रकाश के रूप में हुई। हत्या (Murder case) का मामला सामने आने पर पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के ही दो साथी सोनहत के नवगई पहाड़पारा निवासी रामदेव राजवाड़े पिता शिवनंदन 39 वर्ष व सोनहत के ग्राम कर्री निवासी लक्ष्मण राजवाड़े पिता रामकुमार 21 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

इस पर पुलिस ने दोनों को धारा 103(1), 238(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत 14 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कार्रवाई (Murder case) में एसडीओपी राजेश साहू, विनोद पासवान प्रभारी सायबर सेल, थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, एएसआई बालकृष्ण राजवाड़े, इलियास कुजूर, साकेत मरकाम, सागर लाल केवट सहित अन्य शामिल रहे।

Also Read: Raining in district hospital: Video: ये कैसा जिला अस्पताल? जहां के कमरों में हो रही बारिश, पानी बाहर निकालते हुए ये क्या बोल रहे कर्मचारी, स्वास्थ्य मंत्री का है गृह जिला

Murder case: शराब के नशे में मार डाला

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 8 जुलाई को जय प्रकाश के साथ उन्होंने शराब पी और ग्राम बिशुनपुर चले गए। यहां आपस में विवाद हुआ तो अमरैया जंगल में जयप्रकाश की दोनों ने मिलकर पिटाई की। जब उसकी नाक से खून निकलने लगा तो वे डर गए। इसके बाद परेवा घाट तर्रा जंगल में ले जाकर लकड़ी व पत्थर से पीट-पीटकर उसकी हत्या (Murder case) कर दी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now