CG Politics News: फेसबुक पर की गई पोस्ट से बवाल मच गया है। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी किया है।
कोरबा। CG Politics News: जिले के दबंग कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कलेक्टर अजीत वसंत के बीच एक बार फिर टकराव देखने को मिला है। इस बार मामला सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक तस्वीर को लेकर गरमाया, जिसमें राज्यपाल रमेन डेका और कलेक्टर बैठे हैं, जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर खड़े नजर आ रहे हैं।
इस पोस्ट को लेकर कलेक्टर अजीत वसंत ने जयसिंह अग्रवाल को 15 जुलाई को नोटिस जारी किया है और पोस्ट तत्काल डिलीट करने का निर्देश दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
CG Politics News: क्या है पूरा मामला?
13 जुलाई को जयसिंह अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा – “छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता का अपमान बहुत ही कष्टप्रद है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री श्री ननकीराम कंवर खड़े हैं, जबकि महामहिम राज्यपाल रमेन डेका जी के साथ कलेक्टर अजीत बसंत बैठे हुए हैं। यह जान और सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई।”
नोटिस में कही गई यह बात
इस पूरे मामले को लेकर 15 जुलाई को नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 13 जुलाई को अग्रवाल की ओर से फेसबुक पर एक पोस्ट की गई थी। कलेक्टर ने इस पोस्ट की वस्तु स्थिति के संबंध में पूर्व मंत्री जयसिंह को बताते हुए कहा है कि उस कक्ष में ननकीराम कंवर पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ के बैठने के लिए व्यवस्था की गई थी।
ननकीराम कंवर के कक्ष में प्रवेश करते ही मेरे द्वारा उनका अभिवादन किया गया था, जिसकी पुष्टि की जा सकती है। इसके बाद निर्धारित स्थान पर पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर बैठे। फेसबुक पर जो तस्वीर पोस्ट की गई है, वह तस्वीर तब ली गई जब ननकीराम कंवर ज्ञापन देने कुछ देर के लिए खड़े हुए थे।

कलेक्टर की चेतावनी
नोटिस में कहा गया है कि इस प्रकार की पोस्ट से समाज में भ्रम और विद्वेष फैल सकता है, साथ ही शासन और प्रशासन की छवि को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए अग्रवाल से पोस्ट हटाने को कहा गया है, अन्यथा उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
जयसिंह अग्रवाल की प्रतिक्रिया नहीं
अब तक जयसिंह अग्रवाल की ओर से इस नोटिस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह विवाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ननकीराम ने कहा- नहीं हुआ मेरा अपमान
इधर, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने कहा है कि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान उन्हें अपमानित नहीं किया गया है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वास्तविक जानकारी से अलग तथ्य प्रसारित किए जा रहे हैं।