ED arrested Former CM son: ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को बर्थ-डे के दिन किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

On: Friday, July 18, 2025 1:36 PM
ED arrested Former CM son
ad

ED arrested Former CM son: सुबह ही ईडी की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकाने पर दी थी दबिश, भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी थी मामले की जानकारी

रायपुर। ईडी की टीम ने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल व उनके बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित निवास पर शुक्रवार की की सुबह छापामार कार्रवाई शुरु की थी। मामला कथित शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है। इसी बीच दोपहर ईडी की टीम ने पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य को गिरफ्तार (ED arrested Former CM son) कर लिया है। ईडी ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंंग के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है। हम आपको बता दें कि आज ही चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है। जन्मदिन के दिन गिरफ्तार किए जाने से भिलाई में बवाल मचा हुआ है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर शुक्रवार की सुबह ही ईडी ने छापामार कार्रवाई (ED arrested Former CM son) शुरु की थी। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस व सीआरपीएफ जवान भी तैनात किए गए थे। वहीं भूपेश बघेल के समर्थकों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में इसे लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।

18 जुलाई को ही भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल (ED arrested Former CM son) का जन्मदिन भी है। जन्मदिन के दिन ईडी की कार्रवाई की जानकारी पूर्व सीएम ने एक्स पर ट्वीट कर दी थी।

उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया था। साथ ही यह भी कहा था इस दिन को वे कभी नहीं भूलेंगे।

Also Read: ED Raid: पूर्व CM बघेल के घर ईडी की रेड, बोले – मोदी और शाह के तोहफों को जीवनभर याद रखूंगा… मची खलबली

ED arrested Former CM son: चैतन्य को किया गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान ही ईडी की टीम ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉंड्रिंग के मामले में चैतन्य बघेल को गिरफ्तार (ED arrested Former CM son) कर लिया है। ईडी की इस कार्रवाई से हडक़ंप मचा हुआ है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now