Raipur central Jail News: रायपुर सेंट्रल जेल में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला हुआ है। जेल के अंदर हुई गैंगवार में बदमाशों ने शिंदे पर धारदार हथियार से हमला किया।
रायपुर। Attack on Congress leader in jail: रायपुर के सेंट्रल जेल में एक सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया। गुरुवार को जेल परिसर के भीतर ही युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। यह हमला साई नामक विचाराधीन बंदी ने अपने साथी के साथ मिलकर किया। इस हमले में आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे तांत्रिक केके श्रीवास्तव का करीबी बताया है, जिसने तांत्रिक केके श्रीवास्तव की फरारी के दौरान मदद की थी। वहीं इस पूरे मामले पर जेल प्रबंधन ने फिलहाल चुप्पी साधी है। मौदहापारा पुलिस के मुताबिक मेकाहारा में घायल आशीष शिंदे का इलाज चल रहा है, जहां पर पुलिस बल तैनात है।
Attack on Congress leader in jail: राजनीतिक दुश्मनी की तरफ इशारा
इस हमले में राजनीतिक रंजिश का अनुमान लगाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस हमले में कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता, जो खुद धोखाधड़ी के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं, का नाम भी चर्चाओं में है। हालांकि पुलिस ने इस पहलू पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन जांच की दिशा राजनीतिक गुटबाजी की ओर इशारा कर रही है। वहीं जेल में हुई इस हिंसक घटना के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
कौन है आशीष शिंदे
आशीष शिंदे रायपुर का एक सक्रिय युवा कांग्रेस नेता है। वह रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर है। पुलिस ने आशीष को केके श्रीवास्तव मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूतों के आधार पर अरेस्ट किया गया था।