Kanker Bus Accident: नेशनल हाईवे 30 पर सुबह यात्रियों से भरी बस नैनी नदी के पुल पर बनी रेलिंग से जा टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई।
कांकेर। Kanker Bus Accident: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। नेशनल हाईवे 30 पर सुबह यात्रियों से भरी बस नैनी नदी के पुल पर बनी रेलिंग से जा टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई। बताया जा रहा कि हादसे के वक्त बस की स्पीड तेज थी।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडेल चौक के समीप हुआ है। पायल ट्रैवेल्स की यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। हादसा करीब दोपहर 12:30 बजे हुआ, जब 60 से 70 यात्रियों से भरी बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। वहीं हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो चुका था।
यात्रियों ने तोड़ी खिड़कियां
हादसे के समय बस में करीब 60 से 70 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर कूदकर जान बचाई। वहीं बस चालक ने खुद को बचाने के लिए बस से कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Kanker Bus Accident: हो सकता था बड़ा हादसा
पुलिस टीम घायलों को बस से निकालने में जुटी रही। गनीमत रही कि बस पुल से नीचे नहीं गिरी, वरना हादसा और ज्यादा भयावह हो सकता था। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर पहुंची चारामा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बस की तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना इस हादसे का कारण माना जा रहा है।
बीती रात 4 युवक की जिंदा जलकर मौत
कांकेर में नेशनल हाईवे 30 में बीती रात भयंकर सड़क हादसा हुआ है, हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है, जबकि दो युवक घायल है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा रात करीब एक बजे आतुर गांव पुल पर हुआ है।