Sub engineers exam: सब इंजीनियर के 1985 पद के लिए भर्ती परीक्षा कल, व्यापमं ने बनाए कड़े नियम, मेटल डिटेक्टर से होगी जांच

On: Saturday, July 19, 2025 3:21 PM
Sub engineers exam
ad

Sub engineers exam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सब इंजीनियर भर्ती के लिए अंबिकापुर में बनाए गए हैं 5 परीक्षा केंद्र, उडऩदस्ता दल रखेगा नजर

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा 20 जुलाई को उप अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) भर्ती परीक्षा (Sub engineers exam) अंबिकापुर के 5 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक होगी, लेकिन अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। कुल 1 हजार 985 पदों के लिए भर्ती होनी है। कलेक्टर विलास भोसकर ने परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन, पारदर्शिता बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता रोकने उडऩदस्ता दल एवं परीक्षा केंद्रवार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।

अंबिकापुर में सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा (Sub engineers exam) के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें राजीव गांधी शासकीय पीजी कॉलेज अंबिकापुर, राजमोहिनी देवी गल्र्स कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज, मल्टीपरपज स्कूल व गल्र्स स्कूल अंबिकापुर शामिल हैं।

कलेक्टर ने समस्त केन्द्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा में व्यापमं की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करना होगा।

सभी पर्यवेक्षक परीक्षा तिथि को 8 बजे तक जिला कोषालय स्थित स्ट्रॉंग रूम से गोपनीय सामग्री प्राप्त करना होगा तथा परीक्षा (Sub engineers exam) खत्म होने के बाद पूरी प्रक्रिया के तहत सामग्री जमा करनी होगी।

Also Read: श्मशान घाट पर रंगरेलिया मनाते पकड़ा गया BJP नेता, लोगों को देख अंडरवियर में ही भागने लगा, Video वायरल होते ही मचा गदर

Sub engineers exam: व्यापमं ने बनाए हैं कड़े नियम

कलेक्टर ने परीक्षा (Sub engineers exam) के दौरान पूर्ण पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने कहा है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर और मैन्युअल तलाशी की व्यवस्था रहेगी।

एक पुरुष व एक महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी रहेगी, जो परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले उपस्थित रहेंगे। महिला परीक्षार्थियों की जांच केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा की जाएगी। पुलिस बल परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगा।

Also Read: गर्म पानी में डुबोया चेहरा, मुंह में कपड़ा ठूंसकर चिमटा से जलाया…. पत्नी बोली- पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध, सास-ससुर ने भी नहीं छोड़ा

परीक्षार्थियों के लिए ये है गाइडलाइन

परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ से 2 घंटे पहले केंद्र (Sub engineers exam) पर पहुचना अनिवार्य है। परीक्षा शुरु होने के 15 मिनट पूर्व (9.45 बजे) केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े और चप्पल पहनकर आएं।

गहने, घड़ी, पर्स, मोबाइल, बैग, स्कार्फ, टोपी, बेल्ट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले से लेकर परीक्षा समाप्ति तक अंतिम आधे घंटे तक किसी भी परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now