Traffic man Mahesh Mishra: ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, पीजी में 3 विषयों में हैं गोल्ड मेडलिस्ट, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

On: Saturday, July 19, 2025 4:06 PM
Traffic man Mahesh Mishra
ad

Traffic man Mahesh Mishra: कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगर सेना में नायक के पद पर वर्तमान में पदस्थ हैं महेश मिश्रा, आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का भी मिलेगा लाभ, 15 अगस्त को रायपुर में किया जाएगा सम्मानित

बैकुंठपुर. महेश मिश्रा (Traffic man Mahesh Mishra) को सरगुजा संभाग में आज लगभग हर कोई जानता है। वे ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर हैं तथा कोरिया जिले के बैकुंठपुर यातायात विभाग में नायक के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने स्वयं के खर्च पर स्कूल व कॉलेजों में 500 से अधिक ट्रैफिक जागरुकता कैंप लगाए हैं। वे पीजी में 3 विषयों में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। वहीं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी उनका नाम दज है। अब एक और उपलब्धि उनके नाम जुडऩे वाली है। उन्हें 15 अगस्त को रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय के हाथों राष्ट्रपति पदक प्रदान किया जाएगा।

गौरतलब है कि महेश मिश्रा (Traffic man Mahesh Mishra) का नाम वर्ष 2022 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। वजह ये है कि उन्होंने कोविड काल में लोगों की काफी मदद की थी। जिस समय कोई घरों से बाहर नहीं निकलता था, एक-दूसरे को छुना भी मुनासिब नहीं समझता था। उस समय उन्होंने खुद के खर्चे पर भूखों को खाना खिलाया, कपड़े दिए।

वहीं यातायात विभाग में अपने 18 साल की नौकरी में 500 से ज्यादा यातायात जागरुकता कैंप में लोगों को यातायात के नियम बताए। फ्री में चश्में बांटने से लेकर वे (Traffic man Mahesh Mishra) सडक़ पर गड्ढों को पाटने का भी काम कर चुके हैं। विभागीय ड्यूटी पूरी करते हुए समाज के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं।

15 अगस्त को अब उन्हें राष्ट्रपति पद से सम्मानित किया जाएगा। वे (Traffic man Mahesh Mishra) छत्तीसगढ़ नगर सेना से एकलौते जवान हैं जिनका नाम इस साल राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति पदक के लिए नाम चुने जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनका सिर्फ व्यक्तिगत सम्मान नहीं, बल्कि जिले का सम्मान है।

Also Read: Sub engineers exam: सब इंजीनियर के 1985 पद के लिए भर्ती परीक्षा कल, व्यापमं ने बनाए कड़े नियम, मेटल डिटेक्टर से होगी जांच

Traffic man Mahesh Mishra: 3 विषयों में हैं गोल्ड मेडलिस्ट

महेश मिश्रा (Traffic man Mahesh Mishra) के पास काफी डिग्रियां भी हैं। वे स्नातकोत्तर में संस्कृत, पॉलिटिकल साइंस और सोशल साइंस विषय में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं। इन दिनों वे ‘यातायात नियमों के परिपालन संबंधी जागरुकता का अध्ययन: छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के विशेष परिपेक्ष्य में’ विषय पर पीएचडी स्कॉलर भी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now