Sky lightning: शनिवार दोपहर तेज बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
रायपुर। Sky lightning: छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बार फिर आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला है। शनिवार दोपहर तेज बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भावना नगर की है। आज दोपहर 1 बजे के आसपास राजधानी रायपुर में बिजली गिरने के साथ साथ झमाझम बारिश हुई। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के दौरान भावना नगर के एक मकान की छत पर तीन युवक बैठकर गेम खेल रहे थे। इसी दौरान आसमानी बिजली उनके उपर गिर गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Sky lightning: परिजनों में पसरा मातम
मृतक का नाम सन्नी कुमार पिता विनोद बरसैनी उम्र 20 पता ग्राम बारसैनी पोस्ट हेमधापुर जिला गोरखपुर था। मृतक मजदूरी का काम करता था। आनन-फानन में घायल युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।