आकाशीय बिजली का कहर: खेत में काम कर रहे नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत, 6 गंभीर घायल… आज 17 जिलों में बारिश का अलर्ट

On: Sunday, July 20, 2025 5:23 PM
आकाशीय बिजली का कहर: खेत में काम कर रहे नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत, 6 गंभीर घायल… आज 17 जिलों में बारिश का अलर्ट
ad

Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। चपेट में आने से नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत हो गई।

बलरामपुर। Sky lightning: जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसर गांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। खेत में काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। वहीं इस हादसे में छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेलसर गांव के कुछ ग्रामीण खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। इस दौरान एक युवक मोबाइल फोन चला रहा था, तभी अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। घटना में मौके पर ही एक नाबालिग की मौत हो गई। अन्य घायलों को तत्काल इलाज के लिए शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और युवक सुवेश्वर नगेशिया ने दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक, घटना के समय मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी, जिससे सभी लोग चपेट में आ गए। अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Sky lightning: घायलों का नाम

संतोष तिग्गा पिता बहादुर तिग्गा उम्र 40 वर्ष जाति उरांव पता बेलसर थाना शंकरगढ़।
सुशीला तिग्गा पति संतोष तिग्गा उम्र 35 वर्ष जाति ऊराव पता बेलसर थाना शंकरगढ़।
संतोष अगरिया पिता भोला अगगरिया उम्र 24 वर्ष पता बेलसर थाना शंकरगढ़।
धनेश्वर अगरिया पिता धरमपाल उम्र 19 वर्ष पता बेलसर थाना शंकर गढ़।
मन रखनन पिता स्वर्गीय लूथे उम्र पच्चीस वर्ष जाति अगरिया पता बेलसर थाना शंकर गढ़।
लोखनाथ पिता पिता बच्चू राम राम उम्र 55 वर्ष जाति कंवर पता इंदाकोन थाना शंकरगढ़।

मृतकों के नाम

मनेश्वर अगरिया पिता धर्मपाल उम्र 18 वर्ष पता बेलसर थाना शंकरगढ़।
सुवेश्वर नगेशिया पिता पता भरतपुर उम्र लगभग 37 वर्ष। थाना शंकरगढ़।

Read More: आज अगर तुम्हारे दादा जिंदा होते तो वह बहुत खुश होते… बेटे चैतन्य से मिले पूर्व CM बघेल, बेटी और बहू भी रहीं साथ

रायपुर में बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत

रायपुर में शनिवार को बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। तीनों युवक छत पर गेम खेलने बैठे थे। इसी दौरान अचानक बिजली गिरी। घायलों का इलाज जारी है। घटना खम्हारडीह के भावना नगर की है।

17 जिलों में बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ के बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में रविवार को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस तरह राजनांदगांव, महासमुंद, गरियाबंद, कोंडागांव, कांकेर समेत 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।

23 जुलाई से बदलेगा मौसम का मिजाज

छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और आने वाले दिनों में प्रदेश में खासकर दक्षिणी हिस्सों में तेज़ बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 जुलाई से राज्य में वर्षा की गतिविधियों में और भी अधिक तेजी आएगी। साथ ही एक-दो स्थानों पर वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

आमजन बरतें सावधानी

साथ ही आम लोगों को इस दौरान मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वज्रपात की आशंका के चलते मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वर्षा और बिजली गिरने के समय खुले स्थानों से बचें। मोबाइल या बिजली के खंभों से दूर रहें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now