Indian Railway: बिलासपुर मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए अम्बिकापुर, अमरकंटक, कोरबा, जशपुर सहित 8 स्थानों पर डाकघरों व नॉन-रेल हेड में रेल टिकट आरक्षण सुविधा शुरू की गई है।
बिलासपुर। Indian Railway: यात्रियों की सुविधा और पहुंच को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक अहम पहल की है। अब रेल यात्रियों को आरक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा रेलवे स्टेशनों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी प्रदान की है। इसके अंतर्गत मंडल के आठ प्रमुख स्थानों पर नॉन-रेल हेड और डाकघर में रेल आरक्षण सुविधा उपलब्ध है, जिससे यात्री अपने नजदीकी स्थान से ही आरक्षित टिकट बुक कर सकते हैं ।
8 प्रमुख स्थानों पर प्रारंभ की गई सुविधा
यह नई सुविधा बिलासपुर रेल मंडल के 08 प्रमुख स्थानों पर प्रारंभ की गई है, जिनमें अम्बिकापुर, अमरकंटक, कोरबा और जशपुर के डाकघर तथा बलौदा (भारतीय स्टेट बैंक के सामने), बैकुंठपुर (पोस्ट ऑफिस के सामने, फव्वारा चौक), मुंगेली (मुंगेली थाने के सामने) और सूरजपुर (पुराने बस स्टैंड के पीछे) शामिल हैं। इन स्थानों पर यात्रियों को अब भारतीय रेल की कम्प्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली (PRS) के माध्यम से सभी ट्रेनों के आरक्षित टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी।
Indian Railway: इन यात्रियों को मिलेगा लाभ
इस पहल का उद्देश्य विशेष रूप से उन यात्रियों को राहत देना है, जो रेलवे स्टेशनों से दूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करते हैं या स्टेशन तक पहुंचना उनके लिए कठिन होता है। पहले ऐसे यात्रियों को टिकट बुक कराने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, जिससे समय और मेहनत दोनों की हानि होती थी। लेकिन अब वे अपने ही नगर या कस्बे के निकटवर्ती डाकघर अथवा नामित आरक्षण केंद्र से आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
रेल प्रशासन ने की ये खास अपील
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा “यात्री सुविधा सर्वोपरि” की नीति को सशक्त बनाती है। यह रेलवे की डिजिटल इंडिया और स्मार्ट रेलवे की परिकल्पना को भी मजबूती देती है।
रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे इस नई और सुविधाजनक सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। अब यात्रियों को स्टेशन पर लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी और वे अपने ही क्षेत्र में मौजूद आरक्षण केंद्र से समय और संसाधन दोनों की बचत करते हुए टिकट बुक कर सकते हैं।