Big Incident: नाला पार करते पानी के तेज बहाव में बही कार, 3 साल का बच्चा लापता… परिवार के 8 लोग तैरकर निकले बाहर

On: Friday, July 25, 2025 2:06 PM
Big Incident: नाला पार करते पानी के तेज बहाव में बही कार, 3 साल का बच्चा लापता… परिवार के 8 लोग तैरकर निकले बाहर
ad

Big Incident: हरेली पर्व के दिन शिव मंदिर से दर्शन कर लौटते समय एक कार नाले के बाढ़ में बह गई। कार में 9 लोग सवार थे। 8 सदस्य किसी तरह तैर कर बाहर निकल गए।

बिलासपुर। Big Incident: हरेली पर्व मनाने मंदिर गया एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। मंदिर से दर्शन कर लौटते समय कार नाले के बाढ़ में बह गई। कार में 9 लोग सवार थे। 8 सदस्य किसी तरह तैर कर बाहर निकल गए। वहीं, कार सहित एक तीन साल का मासूम बच्चा तेज बहाव में बह गया। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शक्तिदायी मंदिर दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे। गुरुवार रात करीब 8:30 बजे उनकी वेगनआर कार जैसे ही झलमला स्थित तुंगन नाले के पुल पर पहुंची, वहां पहले से तीन फीट तक पानी बह रहा था। परिवार ने पानी पार करने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में कार करीब 60 फीट तक बह गई।

Read More: Heavy rain in Mainpat: Video: मैनपाट में भारी बारिश से मछली नदी में आई बाढ़, पुलिया के ऊपर से गुजर रहे 3-4 बाइक सवारों के बहने की खबर, एक ने तैरकर बचाई जान, अन्य लापता

Big Incident: मां के हाथ से छूट गया मासूम

कार में 2 महिला, 2 पुरुष और 5 बच्चे कुल 9 लोग सवार थे। सभी लोग किसी तरह पानी के तेज बहाव में कार का दरवाजा खोलकर तैरते हुए बाहर निकल आए। चार बच्चों को भी बचा लिया गया, लेकिन मोहन का 3 साल का बेटा तेजस पानी में बह गया। उसका हाथ उसकी मां के हाथ से छूट गया और वह कार सहित पानी में समा गया।

बच्चे की तलाश जारी

देर रात तक पुलिस और स्थानीय लोग उसकी तलाश करते रहे पर वही नहीं मिला। आज भी बच्चे की तलाश जारी है। बता दें कि शहर में लगातार बारिश के बाद स्थिति सामान्य नहीं है, लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। वहीं इस हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now