Goat thief beaten: जिस व्यक्ति की बकरी चोरी करने पहुंचा था, उसने 3 से 4 बकरियां पूर्व में भी चोरी करने का लगाया आरोप
अंबिकापुर। शहर के महामायापारा में एक युवक बकरी की चोरी करते पकड़ा गया। इसके बाद मोहल्ले वासियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। लोगों ने पिटाई (Goat thief beaten) का वीडियो भी बनाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का आरोप है कि पहले भी वह 3 से 4 बकरियां चोरी कर चुका था। गार्ड की सूचना पर लोगों ने उसे शुक्रवार को दबोच लिया और उसकी जमकर खातिरदारी की। बकरी चोरी करने के लिए वह उन्हें बिस्किट खिलाता था।

शहर के महामायापारा निवासी प्रदीप सोनी की बकरियां चरने के दौरान लगातार चोरी हो रही थीं। इसी बीच निजी स्कूल के एक गार्ड ने बताया कि एक युवक (Goat thief beaten) बकरियों के पास आता है। प्रदीप सोनी ने गार्ड को कह रखा था कि जब उक्त युवक दोबारा आए तो उन्हें सीचें दे दे।
शुक्रवार को युवक फिर बकरी चोरी करने पहुंचा था। वह महामाया पहाड़ के पास चर रही बकरी के पास पहुंचा और बिस्किट खिलाते हुए अपने साथ (Goat thief beaten) ले जाने लगा। यह देख गार्ड ने प्रदीप सोनी और उसके परिवार को सूचना दी। इस पर पूरा परिवार वहां पहुंचा और युवक को पकड़ लिया।
Goat thief beaten: जमकर हुई धुनाई
युवक को पकड़कर मोहल्ले में लाया गया। इस दौरान लोगों की वहां भीड़ लग गई। फिर उन्होंने युवक की जमकर पिटाई की। युवक उनसे छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन लोगों ने उसे पीटते रहे।
इस दौरान लोगों ने पिटाई (Goat thief beaten) का वीडियो भी बनाया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। युवक की पहचान शहर के ब्रह्म्पारा निवासी छोटू शर्मा के रूप में की गई है।