सरकार के सामने उठाया मुद्दा तो BJYM अध्यक्ष को मिला नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब, नहीं तो… वायरल हुआ था VIDEO

On: Sunday, July 27, 2025 3:20 PM
सरकार के सामने उठाया मुद्दा तो BJYM अध्यक्ष को मिल गया नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब, नहीं तो… वायरल हुआ था VIDEO
ad

Show cause notice to Ravi Bhagat: छत्तीसगढ़ के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने रवि भगत को नोटिस भेजकर 7 दिनों में जवाब मांगा है।

रायपुर। Show cause notice to Ravi Bhagat: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपनी ही पार्टी के नेता रवि भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर पार्टी से निष्कासन की कार्यवाही हो सकती है।

बता दें कि रवि भगत बीजेपी के युवा विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी ही सरकार से सवाल किया था। उन्होंने डीएमएफ के पैसों को लेकर बात की थी। उनकी इस पोस्ट के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला था। अब बीजेपी ने रवि भगत को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। यह लेटर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की सहमति के बाद जारी किया गया है।

सरकार के सामने उठाया मुद्दा तो BJYM अध्यक्ष को मिल गया नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब, नहीं तो... वायरल हुआ था VIDEO

वायरल हुआ था वीडियो

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक गाना भी पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने गाया था कि डीएमएफ के पैसा ला दे दो सरकार, एकर बदला में उजड़ गे हे हमर गांव गली खेत खार। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जारी होते ही कांग्रेस ने इसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए साय सरकार को घेरा था।

Read More: Sex Racket Busted: किराए के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, स्पा सेंटर बना था पर्दा, मोबाइल में मिले चौंकाने वाले सबूत

Show cause notice to Ravi Bhagat: क्या लिखा है नोटिस

बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस में लिखा है- “सोशल मीडिया में आपके द्वारा लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। आपका यह कृत्य पार्टी अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव जी ने आपको अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अत: इस नोटिस मिलने के सात दिवस के अंदर अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि क्यों न आपके विरुद्ध पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की कार्यवाही की जाए।”

सरकार के सामने उठाया मुद्दा तो BJYM अध्यक्ष को मिल गया नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब, नहीं तो... वायरल हुआ था VIDEO

पूर्व CM ने किया ट्वीट

सरकार के सामने उठाया मुद्दा तो BJYM अध्यक्ष को मिल गया नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब, नहीं तो... वायरल हुआ था VIDEO

क्या है डीएमएफ

बता दें डीएमएफ खनन प्रभावित क्षेत्रों के सतत विकास और पुनर्वास के लिए बनाया गया फंड है। खनिज कंपनियों से वसूले गए पैसे को प्रभावित गांवों में स्कूल, अस्पताल, सड़क, पेयजल, रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं पर खर्च किया जाना चाहिए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now