TI died due to current: करंट की चपेट में आकर टीआई की मौत, पत्नी ने देखा कि हाथ से निकल रही है चिंगारी, झाड़ू मारकर किया अलग, लेकिन…

On: Monday, July 28, 2025 10:47 AM
ad

TI died due to current: पुराने घर के कमरे में था अंधेरा, इसी बीच हाथ को छू गया विद्युत तरंगित तार, परिजन और पुलिस अधिकारी कर्मचारियों में शोक की लहर

अंबिकापुर। जशपुर जिले के नारायणपुर थाने में पदस्थ टीआई रामसाय पैंकरा की 27 जुलाई को करंट (TI died due to current) की चपेट में आने से मौत हो गई। वे सरगुजा जिले के ग्राम सुर के रहनेवाले थे। वे अपने पुराने घर में हुई सीपेज के मरम्मत कर रहे थे। इसी बीच उनका हाथ वहां झूल रहे ट्रांजिट तार की चपेट में आ गया। तेज झटका लगने से वे जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। पत्नी जब उन्हें खोजते हुए कमरे में पहुंचीं तो जिनके हाथ से चिंगारी निकल रही थी। घटना से परिजन और पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है।

सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुर निवासी रामसाय पैंकरा (TI died due to current) जशपुर जिले के नारायणपुर थाने में निरीक्षक (टीआई) के पद पर पदस्थ थे। वे 27 जुलाई की सुबह वे अपने पुराने मकान में जगह जगह हो रही सीपेज की मरम्मत कर रहे थे।

इसी बीच कुछ सामान ढूंढते हुए एक कमरे में पहुंचे। कमरे में अंधेरा होने की वजह से ज्यादा दिखाई नहीं दे रहा था। इसी बीच उनका एक हाथ वहां खुले लटक रहे विद्युत तरंगित तार के संपर्क में आ गया। इससे वे तार से चिपककर गिर गए। करंट के झटके से उनकी मौत हो गई।

Also Read: Sex Racket Busted: किराए के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, स्पा सेंटर बना था पर्दा, मोबाइल में मिले चौंकाने वाले सबूत

पत्नी कमरे में पहुंची तो देखकर उसे होश

काफी देर तक जब टीआई पुराने मकान से बाहर नहीं निकले तो पत्नी उन्हें खोजते हुई वहां पहुंच गईं। वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए, वह शोर मचाने लगी। उन्होंने देखा कि पति के हाथ में करंट प्रवाहित तार चिपका हुआ है और चिंगारी निकल रही है।

इसके बाद उन्होंने झाड़ू से मारकर तार को अलग किया। फिर परिजन टीआई (TI died due to current) को अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Also Read: Dhaskud waterfall: रील बनाते समय 65 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा युवक, झरने के पानी में फैला खून, चार हड्डियां टूटीं… VIDEO देखकर दहल जाएगा आपका दिल

TI died due to current: फैली शोक की लहर

टीआई रामसाय पैंकरा की मौत (TI died due to current) से जहां उनकी पत्नी सदमे में आ गईं, वहीं परिजन और पुलिस अधिकारी कर्मचारियों में भी शोक की लहर फैल गई। सूचना मिलते ही जशपुर SSP शशिमोहन सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now