Husband murder: बेटी-दामाद के साथ मिलकर पति के बांध दिए हाथ-पैर, फिर करंट लगाकर मार डाला, सौतन के घर से बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

On: Wednesday, July 30, 2025 11:41 AM
ad

Husband murder: पहली पत्नी के होते हुए मृतक ने की थी दूसरी शादी, पहली पत्नी से एक बेटा और हैं दो बेटियां, दोनों बेटियों की हो चुकी है शादी

बलरामपुर। बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक महिला ने मंगलवार की आधी रात अपने पति को करंट का झटका देकर मार (Husband murder) डाला। इससे पूर्व उसने पति को फोन कर दूसरी पत्नी (सौतन) के घर से बुलाया था। घर पहुंचने पर अपनी बेटी और दामाद के साथ मिलकर उसके हाथ और पैर रस्सी से बांध दिए थे। बुधवार की सुबह हत्या की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव बरामद किया। वहीं पुलिस ने गंभीर हालत में आरोपी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बलरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अधौरा निवासी मनोज गुप्ता 50 वर्ष ने पार्वती गुप्ता से करीब 28 वर्ष पूर्व शादी की थी। दोनों की 2 बेटियां और एक बेटा है। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है।

इसी बीच 2 वर्ष पूर्व उसने अपने घर पर किराए पर रहकर पढ़ाई कर रही पण्डो समाज की 22 वर्षीय युवती से शादी कर ली। जब पत्नी और बच्चों ने आपत्ति जताई तो वह घर छोड़कर चला गया और दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा।

इस बीच पण्डो युवती की शिक्षक के पद पर नौकरी लग गई थी। ऐसे में मनोज गुप्ता (Husband murder) अधिकांश समय दूसरी पत्नी के साथ ही रहता था। इसे लेकर पहली पत्नी से उसका विवाद भी चल रहा था।

Also Read : Murder to knife attack: Video: 4-5 दोस्तों ने साथ बैठकर पी शराब, फिर एक का मूड हुआ खराब तो दूसरे की चाकू मारकर की हत्या, दूसरा घायल

फोन कर पहली पत्नी ने बुलाया

विवाद के बीच ही मंगलवार को पहली पत्नी पार्वती गुप्ता 45 वर्ष ने पति मनोज गुप्ता को घर बुलाया। जब वह यहां पहुंचा तो बेटी और दामाद घर पर ही थे। इसके बाद बेटी और दामाद के साथ मिलकर पत्नी ने उसके हाथ-पैर बांध (Husband murder) दिए। इसके बाद बेटी और दामाद अपने घर लौट गए।

Husband murder: करंट लगाकर मार डाला

इधर घर पर मनोज गुप्ता और पत्नी के बीच विवाद होने लगा। रात करीब 1 बजे पत्नी ने करंट का झटका (Husband murder) देकर पति की हत्या कर दी। जब यह बात अन्य परिजनों को पता चली तो वे मौके पर पहुंचे।

सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी भापेंद्र साहू भी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को बरामद किया। मृतक मनोज गुप्ता का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा था।

Also Read: Aniruddhacharya controvercial statement: दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने अनिरुद्धाचार्य महाराज पर निकाली भड़ास, कहा- इसको सारे सोसायटी के नामर्द…, लड़कियों को लेकर दिया था विवादित बयान

आरोपी पत्नी अस्पताल में भर्ती

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी पार्वती गुप्ता भी गंभीर हालत में पड़ी थी। उसने खुद को बीमार बताया तो पुलिस ने बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हत्या की वारदात (Husband murder) में और कौन-कौन शामिल हैं।

एक करोड़ की कर रहे थे मांग!

पुलिस के सामने अब तक ये बात आई है कि पहली पत्नी और बच्चे मृतक से 1 करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे थे। जबकि दूसरी शादी करने पर आपत्ति जताने के बाद वह अपनी पूरी संपत्ति अर्थात जमीन, मकान, किराए पर चलने वाली गाड़ियां अपनी पहली पत्नी और बच्चों के नाम कर चुका था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now