New Appointment In IYC: कांग्रेस ने युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ के भिलाई के मोहम्मद शाहिद को राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
भिलाई। New Appointment In IYC: कांग्रेस ने युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ के भिलाई के मोहम्मद शाहिद को राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं पेंड्रा जिले की प्रीति मांझी को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव बनाया गया है।
बता दें कि यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 14 राष्ट्रीय महासचिव और 62 राष्ट्रीय सचिवों की घोषणा हुई है, कार्यकारिणी में 8 जॉइंट सेक्रेटरी बनाए गए हैं। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह सूची जारी की है।
कौन है मोहम्मद शाहिद
जारी सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ से मोहम्मद शाहिद राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हैं। मोहम्मद शाहिद भिलाई के रहने वाले हैं। इस सूची में 14 महासचिवों की नियुक्ति की गई है। जिसमें से 6वें नंबर पर मोहम्मद शहिद का नाम है। मोहम्मद शाहिद यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं।
देखें List

प्रीति मांझी को बनाया गया राष्ट्रीय संयुक्त सचिव

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले की प्रीति मांझी को भी कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। प्रीति मांझी को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाया गया है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व दिल्ली में राहुल गांधी और प्रीति मांझी के बीच मुलाकात हुई थी।