Suicide Case: प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को इंस्टाग्राम देखने से रोका तो उसने मौत को गले लगा लिया। जी हां… ये सुनने में भले ही अजीब लग रहा होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ये चौंकाने वाली घटना हुई है।
सरगुजा। CG Suicide Case: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह प्रेमी द्वारा मोबाइल फोन चलाने से मना करना बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि अगले साल दोनों की शादी होने वाली थी। मामला बलरामपुर के राजपुर थाना के क्षेत्र का है।
मृतका की पहचान कर्रा गांव निवासी सिमरन एक्का (17 वर्ष) के रूप में हुई है। सिमरन का प्रेम संबंध बेहरी निवासी आकाश बखला (20 वर्ष) से था। दोनों के परिजनों ने उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया था और अगले साल उनकी शादी तय थी। इसी वजह से सिमरन पिछले एक साल से आकाश के घर लिव-इन रिलेशन में रह रही थी।
प्रेमी ने इंस्टाग्राम देखने से रोका
जानकारी के मुताबिक, 29 जुलाई को सिमरन एक्का अपने घर पर बैठी इंस्टाग्राम रील देख रही थी। आकाश ने बार-बार मोबाइल पर रील देखने पर उसे फटकार लगाई और उसका मोबाइल छीन लिया। आकाश मोबाइल लेकर मेला जाने लगा। सिमरन को मोबाइल छीनना नागवार लगा, इसलिए वह घर से घास मारने वाली दवा लेकर आकाश के पीछे चल पड़ी।
आकाश ने जब मोबाइल वापस नहीं दिया तो प्रेमिका ने कीटनाशक पी ली। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो किशोरी को लेकर परिजन अंबिकापुर मिशन अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी
पुलिस कर रही जांच
मामले की जानकारी मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मामले से जुड़ी हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।