CG jail Rakshabandhan: छत्तीसगढ़ की 33 जेलों में जेल प्रबंधन द्वारा रक्षाबंधन के दिन किया गया कार्यक्रम का आयोजन, 5 हजार 579 बंदियों की उनकी बहनों ने सजाई कलाई
रायपुर। देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के 33 जेलों में भी रक्षाबंधन का त्यौहार समारोह पूर्वक व शालीनता से मनाया (CG jail Rakshabandhan) गया। इस दौरान जेलों में बंद 5 हजार 579 भाइयों को उनकी 19 हजार 401 बहनों ने राखियां बांधी। जेल परिसर में भाई-बहनों का प्यार देखने को मिला। बहनें जेल में बंद भाइयों के गले से लिपटकर रोती रहीं। इसका वीडियो जेल प्रबंधन ने शेयर किया है। अंबिकापुर सेंट्रल जेल का वीडियो देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे।
गौरतलब है कि रक्षाबंधन त्यौहार (CG jail Rakshabandhan) से पूर्व ही जेल प्रबंधन की ओर से छत्तीसगढ़ के सभी 33 जेलों में कार्यक्रम का आयोजन कर भाई-बहन के प्यार के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया था।

इसी कड़ी में 9 अगस्त को सभी जेलों में यह त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। रायपुर संभाग की जेलों में 1 हजार 936 बंदियों को 4 हजार 69 बहनों ने, दुर्ग संभाग की जेलों में 1 हजार 634 बंदियों को 6 हजार 174 बहनों ने,
बिलासपुर संभाग की जेलों में 2 हजार 419 बंदियों को 6 हजार 585 बहनों ने, सरगुजा संभाग संभाग की जेलों में 931 बंदियों को 1 हजार 577 बहनों ने तथा बस्तर संभाग की जेलों में 659 बंदियों को 996 बहनों ने राखी (CG jail Rakshabandhan) बांधी।
CG jail Rakshabandhan: बंदियों को स्पेशल भोजन तो बहनों को मिला पौधा
रक्षाबंधन (CG jail Rakshabandhan) के अवसर पर जेल प्रबंधन द्वारा बंदियों को स्पेशल भोजन दिया गया।

वहीं केंद्रीय जेल बिलासपुर में राखी बांधने पहुंची बहनों को उपहार स्वरूप एक-एक पौधा प्रदान किया गया।