Road Accident: SDM की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही 5 माह की गर्भवती की मौत, पति और दो बच्चे घायल

On: Tuesday, August 12, 2025 1:55 PM
Road Accident: SDM की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही 5 माह की गर्भवती की मौत, पति और दो बच्चे घायल
ad

Bilaspur SDM Vehicle Accident: SDM की सरकारी गाड़ी से हुए सड़क हादसे में 5 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। हादसे में महिला का पति और दो बच्चे भी घायल हो गए।

बिलासपुर। Road Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में राखी के दिन एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां SDM की सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। वहीं महिला का पति और दो बच्चे भी घायल हो गए।

बता दें कि हादसे के बाद वाहन समेत ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, जिसे सोमवार को ग्रामीणों ने वाहन को खोज कर पुलिस को सौंप दिया है।

रक्षाबंधन के दिन हुआ हादसा

घटना कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार, भरनी के देवरी गांव निवासी सुमित सूर्यवंशी अपनी पत्ती हेमलता और 7 साल की बेटी मिंटी और 10 साल के बेटे रिशु के साथ रक्षाबंधन त्योहार मनाने अपने ससुराल सेमरताल जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार सरकारी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 5 माह की गर्भवती हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति सुमित और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए।

Read More: MLA driver beaten girl: Video: विधायक के ड्राइवर ने युवती को पकडक़र बांहों में भरा, मना किया तो जड़े 3-4 थप्पड़

हादसे के बाद चालक और वाहन फरार

हादसे के बाद सरकारी वाहन और उसका चालक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन वाहन और चालक का कोई पता नहीं चल सका। इससे लोगों में नाराजगी और गुस्सा बढ़ गया।

ग्रामीणों ने खुद खोज निकाला वाहन

घटना के तीन दिन बाद, ग्रामीणों ने खुद अपनी कोशिशों से आरोपी वाहन को खोज निकाला और सीधे थाने में ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तुरंत FIR दर्ज करने की मांग की।

फिलहाल यह साफ नहीं की गाड़ी में कौन-कौन मौजूद था, पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की पहचान कर ली गई है और जल्द ही मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा। घटना में घायल बेटा रिशु अभी भी सिम्स में भर्ती है, जबकि बेटी को छुट्टी दे दी गई है। पति का इलाज भी जारी है। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा है और वे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now