Murder Case: दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को उसी के गमछे से गला घोंटकर मार डाला। मर्डर के बाद हत्यारों ने शराब और मछली पार्टी की। फिर सबूत मिटाने के लिए उस गमछे को जला दिया।
रायपुर। CG Murder Case: राजधानी में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन अपराधी ह्त्या लूट जैसी जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहें हैं। एक बार फिर हत्या का सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पैसों के विवाद के चलते एक युवक को उसी के गमछे से गला घोंटकर मार डाला। पूरा मामला मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मर्डर के बाद हत्यारों ने शराब और मछली पार्टी की। फिर सबूत मिटाने के लिए उस गमछे को जला दिया जिससे गला घोंटा था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मृतक गिरिजा शंकर (28 साल) राजमिस्त्री का काम करता था। वह ग्राम भोथली का रहने वाला था। मामले का खुलासा करते हुए नवा रायपुर एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि 12 अगस्त को आरंग के ग्राम राटाकाट रोड के पास ग्राम भोथली निवासी 28 वर्षीय गिरिजाशंकर धीवर की लाश मिली थी। शुरुआत में उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में बाइक नंबर के आधार पर उसकी पहचान हो गई। आरंग पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान मधुसूदन ने पुलिस को बताया कि वह दोनों साथ में मिस्त्री का काम करते थे। कुछ हफ्ते पहले ही पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जब भी लेनदेन क्लियर करने की बात होती तो गिरिजा शंकर उसके साथ अक्सर गाली-गलौज करता था। वह मधुसूदन को उसकी पत्नी के सामने ही बुरा भला बोलता था।
पैसे के लेन-देन में हुआ था विवाद
इसी का बदला लेने उसने उसकी हत्या की योजना की थी। प्लान के तहत डिगेश्वर लोधी, अजय निषाद, नीलकंठ लोधी उर्फ बिल्ला, जयप्रकाश लोधी और कमल उर्फ भकलू लोधी को पैसे का लालच देकर गिरिजाशंकर की हत्या में शामिल किया। योजना के तहत मधुसूदन ने गिरिजाशंकर को शराब पीने के बहाने राटाकाट रोड़ नहर किनारे मिट्टी के टीला में बुलाया।
शराब पिलाने के बाद गमछे से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं मर्डर के बाद हत्यारों ने शराब और मछली पार्टी की। फिर सबूत मिटाने के लिए उस गमछे को जला दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का मामला दर्ज सभी को जेल भेज दिया गया है।