Snake News: 9 माह की मासूम बच्ची ने खिलौना समझकर जहरीले सांप को मुंह में डाल लिया और उसे चबा लिया, जिससे सांप की मौत हो गई। आइए जानें इस हैरान कर देने वाली घटना के बारे में…
जगदलपुर। CG Snake News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। आमतौर पर यह सुनने में आता है कि सांप के काटने से इंसान की मौत हो जाती है, लेकिन यहां मामला उल्टा निकला।
दरअसल, परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयेनार में 9 महीने की मासूम मानवी कश्यप ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे सुनकर गांव वाले दंग रह गए। बच्ची ने सांप को खिलौना समझकर पकड़ लिया और खेलते-खेलते उसे मुंह में डालकर चबा डाला, जिससे सांप मर गया। सबसे हैरानी की बात है कि इस घटना में बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है।
CG Snake News: जानें पूरा मामला
यह घटना 13 अगस्त की है। बताया जा रहा है कि घर में खेल रही मानवी की मां दीपिका की तबियत खराब थी, जबकि बाकी परिवार खेत में काम कर रहा था। मां ने बच्ची को कमरे में खेलने के लिए छोड़ दिया। इसी दौरान एक जहरीला करैत सांप रेंगता हुआ नजर आया। मानवी ने उस सांप को खिलौना समझकर पकड़ लिया और खेलते-खेलते उसे मुंह में डालकर चबा डाला, जिससे सांप की मौत हो गई।
Read More: राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में 6 युवकों की मौत, मची अफरा-तफरी
बच्चे के मुंह में सांप देख घबरा गई मां
इसी दौरान बच्चे की मां वहां से गुजरी तो यह देखकर उसके होश उड़ गए। बच्चे के मुंह में सांप देखकर वह घबरा गई और दौड़कर उसके पास पहुंची। उन्होंने सांप को बच्चे के मुंह से निकाला। तब तक बच्चे ने सांप को बीच से चबा डाला था, जिससे उसकी मौत हो चुकी थी। घबराई हुई मां ने अन्य परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। तत्काल बच्ची को लेकर मेकाज अस्पताल ले गया। डॉक्टरों की 24 घंटे की निगरानी के बाद मानवी पूरी तरह सुरक्षित पाई गई और अगले दिन छुट्टी दे दी गई।
गांव के लोगों शेरनी कहकर पुकार रहे
इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पूरे गांव के लोग अब मानवी को लोग प्यार से नन्ही शेरनी कहकर पुकार रहे हैं, जिसने बिना डरे करैत जैसे खतरनाक सांप का सामना किया और जीत गई।