Crime News: गुरुवार देर रात ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी पर जानलेवा हमला हुआ है। ढाबा के पास सहायक उप निरीक्षक सुशील पांडे को ट्रक ड्राइवर ने रॉड से मारा है।
दुर्ग। Deadly attack on ASI: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। कुम्हारी में गुरुवार देर रात ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी पर जानलेवा हमला हुआ है। ढाबा के पास सहायक उप निरीक्षक सुशील पांडे को ट्रक ड्राइवर ने रॉड से मारा है। फिलहाल घायल अधिकारी का इलाज AMIS अस्पताल में चल रहा है।मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 14 अगस्त की रात लगभग 10:30 बजे कुम्हारी हाईवे ढाबा के पास सड़क पर एक ट्रक खड़ा था। इस सूचना पर ट्रक को हटवाने के लिए सहायक उप निरीक्षक सुशील पांडे पहुंचे थे। एएसआई सुशील पांडे ने ट्रक चालक को वाहन हटाने को कहा। इतने में ट्रक चालक पुलिसकर्मी से बहस करने लगा। विवाद बढ़ने पर आरोपी चालक ने सहायक उप निरीक्षक सुशील पांडे के सिर में रॉड से वार कर दिया।
Deadly attack on ASI: खून से लथपथ अस्पताल पहुंचे
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अन्य जवान मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर ASI को खून से लथपथ हालत में कुम्हारी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है। बता दें कि सुशील पांडे की स्थिति सामान्य है।
महाराष्ट्र का है आरोपी गिरफ्तार
हमले के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के गोंदिया निवासी महेश बागड़े के रूप में हुई है। प्रार्थी ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में धारा 296,351(3), 109, 121(2), 132, 221, 224 बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।