शराबी शिक्षक का अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर-स्वीपर का गला दबाया, नर्सों से की गाली-गलौज, फिर… जानें पूरा मामला

On: Sunday, August 17, 2025 4:29 PM
शराबी शिक्षक का अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर-स्वीपर का गला दबाया, नर्सों से की गाली-गलौज, फिर… जानें पूरा मामला
ad

Viral News: नशे में टीचर ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया और डॉक्टर एवं स्वीपर का गला दबाने की कोशिश की। नर्सों से गाली’-गलौज करते हुए तोड़फोड़ भी की।

बलरामपुर। CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक बार फिर शराबी शिक्षक का कारनामा सामने आया है। 15 अगस्त की रात नशे में धुत एक लैब अटेंडेंट ने शंकरगढ़ हॉस्पिटल में जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान उसने डॉक्टर, स्वीपर और नर्सों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने की कोशिश की।

जानिए क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 15 अगस्त की रात की है। जशपुर निवासी प्रबोध एक्का (40 वर्ष) शंकरगढ़ ब्लॉक के रेहड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल में लैब अटेंडेंट (LB) है। 15 अगस्त की रात उसने अत्यधिक शराब पी ली और उत्पात मचाने लगा तो उसके साथी उसे लेकर शंकरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचे। वहां पहुंचते ही प्रबोध एक्का ने ड्यूटी डॉक्टर आफताब अंसारी, स्वीपर सुरेश काशी और स्टाफ नर्सों से गाली-गलौज शुरू कर दी। रोकने पर उसने स्वीपर का गला दबाने और नर्स पर बीपी मशीन फेंककर मारने की कोशिश की।

अस्पताल में तोड़फोड़

जैसे-तैसे सबने भागकर अपनी जान बचाई। इतना ही नहीं हंगामे के दौरान आरोपी ने इंजेक्शन कक्ष में तोड़फोड़ की और बीपी मशीन को भी नुकसान पहुंचाया। अस्पताल प्रबंधन ने करीब 50 हजार रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया है।

Read More: बारिश-बाढ़ से भयानक तबाही, पिछले 48 घंटे में 344 लोगों की मौत, सुलेमान ने खोए परिवार के 25 सदस्य… कई लापता

पुलिस की कार्रवाई

स्टाफ ने किसी तरह आरोपी को काबू में कर हाथ-पांव बांधकर रखा और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान भी वह हॉस्पिटल के कर्मियों से गाली-गलौच करता रहा। शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने मामले में धारा 36(च)2, 3, 4 LCG, 115(2), 132, 221, 296, 324(3), 351(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी प्रबोध एक्का को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now