चाचा को कटारी से काटकर दफन कर दिया हूं, मुझे जेल भेज दो… सुनकर लोगों के उड़े होश, जानें पूरा मामला

On: Monday, August 18, 2025 1:46 PM
चाचा को कटारी से काटकर दफन कर दिया हूं, मुझे जेल भेज दो… सुनकर लोगों के उड़े होश, जानें पूरा मामला
ad

Murder Case: भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी और शव को घर के पीछे बाड़ी में गाड़ दिया। घटना की सूचना सुबह पुलिस को मिली।

बलरामपुर। CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरी में भतीजे ने अपने चाचा की धारदार हथियार से हत्या कर शव को घर के पीछे बाड़ी में दफना दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरी में बीती रात नशे की हालत में मंगरू खैरवार (50 वर्ष) का उसके भतीजे संतोष खैरवार (30 वर्ष) से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि संतोष खैरवार ने चाचा मगरू खैरवार की धारदार हथियार से सिर एवं गले में वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने घर के पीछे बाड़ी में गड्ढा खोदा और शव को गाड़ दिया।

Read More: IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों का IED ब्लास्ट… डीआरजी का जवान शहीद, 3 घायल

चाचा को कटारी से काटकर दफन कर दिया हूं

लोगों के मुताबिक, आरोपी हत्या कर लाश के पास बैठा रहा और बोला चाचा को कटारी से काटकर दफन कर दिया हूं। मुझे जेल भेज दो। यह सुन उनके होश ही उड़ गए। उन्होंने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने शव के दफन होने के कारण उसे निकालने के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट की अनुमति के लिए SDM वाड्रफनगर को प्रतिवेदन भेजा गया है। शव निकालने के बाद यह पता चल सकेगा कि चोट कहां-कहां लगी है।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मृतक के भतीजे संतोष खैरवार को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल विवाद का कारण घरेलू झगड़ा बताया गया है। पुलिस भतीजे से पूछताछ भी कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now