Crime News: डिप्टी कलेक्टर ने महिला आरक्षक को शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाए। वह 3 बार प्रेग्नेंट हुई, तीनों बार जबरन अबॉर्शन करवा दिया। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
बालोद। CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले निकलकर सामने आई है। यहां के डौंडी थाना में डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हो गया है। यह आरोप महिला आरक्षक ने लगाया है। बताया जा रहा है कि शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाए। वह 3 बार प्रेग्नेंट हुई, तीनों बार जबरन अबॉर्शन करवा दिया। वहीं एफआईआर दर्ज होने का बाद अब माना जा रहा है कि डिप्टी कलेक्टर की गिरफ्तारी कभी भी पुलिस कर सकती है.
CG Crime News: जानें क्या है पूरा मामला
पूरा मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके डौंडी ब्लॉक के ही रहने वाले हैं। अभी मौजूदा समय में बीजापुर जिले में पदस्थ हैं। अधिकारी के खिलाफ एक महिला आरक्षक ने गंभीर आरोप लगाते हुए महिला आरक्षक ने कहा कि डिप्टी कलेक्टर ने शादी करने का वादा किया और एक साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद जब महिला आरक्षक ने शादी के लिए कहा तो वह अपने वादे से मुकर गया।
युवती ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर ने उसके नाम से कार खरीदी, 3 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। लेकिन शादी की बात करने पर टालमटोल करता रहा। इसके बाद विवाद बढ़ा तो बातचीत बंद कर दी।
युवती ने उठाया पढाई का खर्चा
युवती ने बताया कि अगस्त 2017 में उसकी पुलिस विभाग में नौकरी लग गई, जबकि दिलीप ने दुर्ग साइंस कॉलेज में आगे की पढ़ाई शुरू की। शुरुआत में वह हॉस्टल में रहे, फिर किराए के मकान में रहने लगे। शादी की उम्मीद में और उनके रिश्ते के चलते वह हर महीने दिलीप की पढ़ाई, कोचिंग और अन्य खर्चों के लिए 4 से 5 हजार रुपए उनके खाते में भेजती रही।
इसी दौरान मार्च 2017 में वह पहली बार प्रेग्नेंट हुई। जब उसने यह बात दिलीप को बताई तो उन्होंने कहा कि पहले पढ़ाई पूरी होने दो, फिर शादी और बच्चे के बारे में सोचेंगे। ऐसे करके यह 3 बार गर्भवती हुई, लेकिन दिलीप ने तीनों बार जबरन अबॉर्शन करवा दिया।
2020 में PSC पास कर बना डिप्टी कलेक्टर
पीड़िता के अनुसार दिलीप उइके ने साल 2020 में पीएससी परीक्षा पास की। उन्हें डिप्टी कलेक्टर पद पर बीजापुर में पोस्टिंग मिली। नौकरी मिलने के बाद जब शादी के लिए कहा, तो दिलीप ने हर बार टालते हुए कहा कि अभी हालात ठीक नहीं हैं। पहले वह पूरी तरह से सेटल हो जाए, फिर शादी की जाएगी।
आगे की जांच की जा रही- एएसपी
एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि डौंडी थाने में महिला आरक्षक के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि एक अधिकारी ने शादी का झांसा देते हुए एक साल तक शारीरिक संबंध बनाया। जब बात शादी की आई तो वह मुकर गया। मामले में एफआईआर दर्ज का आगे की जांच की जा रही है।