CG Cabinet Expansion Latest News: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि बुधवार यानी 20 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तर हो सकता है।
रायपुर। CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल को लेकर लगातार सामने आ रही चर्चाओं के बीच बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि बुधवार यानी 20 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तर हो सकता है।
दरअसल प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही हलचल के बीच राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार को रायपुर के भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। मंत्रीमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा चर्चा है कुछ होने वाला है, लेकिन अभी तक कुछ इनफॉरमेशन नहीं है, लेकिन कुछ तो होने वाला है। ऐसे में राज्यपाल के बयान को एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि बुधवार को मंत्रीमंडल विस्तार हो जाएगा।
CG Cabinet Expansion: नए मंत्रियों के लिए चमचमाती सफेद फॉर्च्यूनर तैयार!
इस बीच नई जानकारी सामने आई है कि कैबिनेट में शामिल होने वाले नए मंत्रियों के लिए सरकारी गाड़ियों की सफाई शुरू कर दी गई है। नए मंत्रियों को तीनों गाड़ियां अलॉट की जाएंगी। वहीं राज्यपाल के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल रमेन डेका ने कह दिया है, तो कल कुछ बड़ा होगा। कल होगा तो वहीं मिलेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष दिल्ली रवाना
मंत्रिमंडल को लेकर हलचल तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दिल्ली रवाना हो गए हैं। उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात का कार्यक्रम है।
CG Cabinet Expansion: नए मंत्रियों को लेकर चर्चा में ये नाम
मंत्रिमंडल विस्तार में जिन नेताओं के नाम सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं, उनमें अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग विधायक गुरु खुशवंत और दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव शामिल हैं। सोमवार देर शाम राजेश अग्रवाल और खुशवंत साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से वन-टू-वन चर्चा भी की।
सोमवार शाम बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा अचानक राजभवन पहुंचे थे। वहीं दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव भी मुस्कुराते हुए देर रात सीएम हाउस पहुंचे थे। अमर अग्रवाल भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे। इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें और तेज हो गईं।
20 को हो सकता है, नहीं तो टल जाएगा
भाजपा सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल का विस्तार 20 अगस्त को होने के ज्यादा चांसेस है। यदि 20 अगस्त को नहीं हुआ तो फिर मामला टल जाएगा। क्योंकि 10 दिन के लिए मुख्यमंत्री साय विदेश पर रहेंगे।
हरियाणा फॉर्मूला छत्तीसगढ़ में लागू
90 विधायकों में 15 फीसदी के आधार पर अब तक छत्तीसगढ़ में 13 मंत्री लिए जा रहे थे, लेकिन अब 14 मंत्री बनाए जाएंगे। ऐसे में 2 पद पहले खाली और एक नए पद जुड़ने की वजह से 3 मंत्री छत्तीसगढ़ को मिलेंगे।