Delivery with mobile torch in Bilaspur Viral Video: तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला की डिलीवरी मोबाइल टॉर्च की रोशनी में कराई गई।
बिलासपुर। Delivery with mobile torch in Bilaspur Viral Video: राज्य सरकार के तमाम दावों के बीच भी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधर नहीं दिखाई दे रहा है। ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में अव्यस्था का आलम है। इसी बीच बिलासपुर जिले के तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया, जिसने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।
दरअसल, बेलसरी निवासी ज्योति नाम की महिला को रविवार रात घर पर प्रसव पीड़ा होने पर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां दर्द तेज होने पर उसे भर्ती कर लिया गया। प्रसव के लिए उसे ओटी में ले जाया गया, तभी अचानक स्वास्थ्य केंद्र की लाइट चली गई। इस पर नर्स ने वार्ड से बाहर खड़े शख्स से मोबाइल मंगवाकर उसकी टॉर्च की रोशनी में महिला का प्रसव कराया और टांके भी लगाए।
Delivery with mobile torch in Bilaspur Viral Video
वार्ड में अंधेरा न रहे इसके लिए मोमबत्तियां भी जलाई गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद न केवल स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था बल्कि प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
टांके लगाने में हो रही थी दिक्कत
डिलिवरी होने के तुरंत बाद टांके लगाने होते हैं, लेकिन इस दौरान बिजली कट गई। ऐसे में नर्स ओटी से बाहर आई और वहां मौजूद एक शख्स से मोबाइल मांगा। नर्स ने शख्स को बताया कि डिलिवरी के बाद लाइट कट गई है, अंधेर में टांके नहीं लगाया जा सकता है, इसलिए मोबाइल चाहिए। यह सुनकर शख्स ने तुरंत नर्स को अपना मोबाइल दिया, जिसकी रोशनी से डॉक्टर ने महिला को टांके लगाएं। महिला की सूझबूझ से जच्चा और बच्चा दोनों की जान बच गई।
मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन
वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है और लोग जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने चुप्पी साध ली है, जिसने लोगों की नाराजगी और बढ़ा दी है। जब बिजली जाने पर डॉक्टरों को मोबाइल टॉर्च के भरोसे मरीजों का ऑपरेशन करना पड़ता है।