नए मंत्री बने गुरु खुशवंत और राजेश अग्रवाल के VIDEO वायरल, बोले- पावर कुर्सी में नहीं, बैठने वाले में… कांग्रेस-भाजपा में बयानबाजी तेज

On: Friday, August 22, 2025 9:35 AM
नए मंत्री बने गुरु खुशवंत और राजेश अग्रवाल के VIDEO वायरल, बोले- पावर कुर्सी में नहीं, बैठने वाले में... कांग्रेस-भाजपा में बयानबाजी तेज
ad

Videos of Guru Khushwant Saheb and Rajesh Aggarwal go viral: मंत्री बनने के एक दिन बाद गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

रायपुर। Video of BJP’s new minister goes viral: छत्तीसगढ़ में पहली बार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में 14 मंत्री शामिल किए गए हैं। इनमें आरंग से बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत साहेब को भी मंत्री बनाया गया। राज्यपाल रामेन डेका ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान गुरु खुशवंत साहेब ने दूसरे नंबर पर मंत्रिपद की शपथ ली।

गुरु खुशवंत का साउथ स्टाइल वीडियो वायरल

मंत्री बनने के एक दिन बाद ही सोशल मीडिया पर गुरु खुशवंत साहेब का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे साउथ फिल्मों के अंदाज में डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं- पावर कुर्सी में नहीं, उस पर बैठने वाले में होती है, जो कुर्सी में बैठा है वो पूरा पावर हाउस है। यह डायलॉग साउथ अभिनेता थलपति विजय की फिल्म से लिया गया है। कांग्रेस नेताओं ने इस वीडियो को शेयर कर तंज कसते हुए लिखा- भाजपा के नए मंत्री की तरफ से पुराने मंत्रियों को प्यार भरा संदेश।

Video of BJP’s new minister goes viral: खुशवंत ने दिया जवाब

कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि यह वीडियो 5 साल पुराना है। दुर्भावनावश कांग्रेस नेताओं ने इसे शपथ ग्रहण के दिन वायरल किया। कांग्रेस ने 5 साल तक सतनामी समाज का अपमान किया है, जबकि बीजेपी समाज को इज्जत दे रही है और समाजहित में काम कर रही है। यही बात कांग्रेस नेताओं से बर्दाश्त नहीं हो रही।

गौरतलब है कि गुरु खुशवंत साहेब सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु बलदास साहेब के बेटे हैं और 2023 में पहली बार आरंग विधानसभा सीट से विधायक बने थे। उन्हें मंत्री बनाना छत्तीसगढ़ की राजनीति में एससी समीकरण साधने का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है।

Read More: मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डिलीवरी… टांके लगाने के लिए नर्स को मांगना पड़ा फोन, VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल

राजेश अग्रवाल स्कूटी पर निकले मंदिर दर्शन को

नए मंत्री राजेश अग्रवाल भी मंत्री बनने के अगले दिन चर्चा में आ गए। उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वे बिना किसी सुरक्षा और सरकारी गाड़ी के साधारण स्कूटी से अपने घर लखनपुर से एक किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और वापसी में लोगों का अभिवादन भी किया। मंत्रिपरिषद विस्तार के बाद नए मंत्रियों की यह सादगी और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में नई हलचल पैदा कर रहे हैं।

Video of BJP’s new minister goes viral: देखें Video

कौन हैं गुरू खुशवंत साहेब

गुरु खुशवंत साहेब आरंग से विधायक हैं। वे सतनामी समाज के गुरु हैं। उनके पिता गुरु बालदास पहले कांग्रेस में थे, लेकिन चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा मानती है कि खुशवंत सिंह को मंत्री बनाने से अनुसूचित जाति वर्ग में पकड़ मजबूत होगी।

कांग्रेस के दिग्गज नेता को हराया

बीजेपी में शामिल होते ही पार्टी ने उन्हें आरंग से टिकट दिया था, जहां गुरु खुशवंत साहेब से ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और तत्कालीन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 16 हजार 538 वोटो से चुनाव हराया था, जिसे छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बड़ी जीत माना गया था। क्योंकि इससे पहले तक वह कांग्रेस में थे, लेकिन बीजेपी में आते ही उनकी राजनीतिक रफ्तार तेज हो गई है, जहां उन्होंने पहली बार विधायक बनने के साथ ही पहली बार में ही सीनियर नेताओं को पीछे छोड़ते हुए मंत्री पद हासिल किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now