CG Murder Case: तीजा पर्व से पहले गला दबाकर पत्नी की हत्या, एक साल पहले हुई थी शादी, थाने पहुंचकर पति ने किया सरेंडर

On: Sunday, August 24, 2025 2:07 PM
CG Murder Case: तीजा पर्व से पहले गला दबाकर पत्नी की हत्या, एक साल पहले हुई थी शादी, थाने पहुंचकर पति ने किया सरेंडर
ad

Murder Case: तीजा पर्व से पहले पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। आरोपी युवक ने हत्या करने के बाद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। यह पूरी वारदात नेवई थाना क्षेत्र की है।

दुर्ग। CG Murder Case: तीजा पर्व से पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हत्या का सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं आरोपी युवक ने पत्नी की हत्या करने के बाद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। यह पूरी वारदात नेवई थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घरेलू काम को लेकर आरोपी पति का पत्नी से विवाद होता रहता था। शनिवार दोपहर को भी काम को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और गुस्साए पति ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More: छत्तीसगढ़ी कलाकार स्वप्निल जायसवाल पर हमला, कान और पैर में आई गंभीर चोट, VIDEO शेयर कर बयां किया दर्द

1 साल पहले हुई थी शादी

राजनांदगांव के खपरी की निवासी मृतिका दीक्षा दुबे की उम्र करीब 20 साल थी, उसका भाई आईटीबीपी में जवान है। दीक्षा और मरोदा सेक्टर निवासी एकल तिवारी की शादी 1 साल पहले हुई थ। आरोपी पति फ्लोर मिल चलाने और पूजा-पाठ कराने का काम करता है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति एकल दुबे ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को पूरा मामला बताया और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति एकल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना को लेकर मृतिका की मां और बड़े पिता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

आरोपी ने बताई हत्या की वजह

प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी घर के काम कपड़े धोना, घर की साफ-सफाई और खाना बनाने जैसे काम करने में आलस करती थी। इसी बात को लेकर अक्सर झगड़े होने लगे। शनिवार को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान गुस्से में आकर राजेश ने दीक्षा के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच आरोपी उसने दीक्षा का गला जोर से दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now