Amera coal mines: अमेरा कोल माइंस के विस्तार की प्रक्रिया है जारी, एसईसीएल व ग्रामीण कई बार आ चुके हैं आमने-सामने, ग्रामीणों का कहना बिना मुआवजा दिए लेना चाह रहे हमारी जमीन
अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेरा कोल माइंस का विस्तार किया जाना है। इसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों व एसईसीएल प्रबंधन के बीच कई बार ठन चुकी है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए कई बार एसईसीएल अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा है। 2 महीने पहले ही सर्वे करने आई टीम पर ग्रामीणों ने हमला (Amera coal mines) कर उनका सिर फोड़ दिया था। इसी बीच बुधवार की सुबह एसईसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने ग्रामीणों की खड़ी फसल पर बुलडोजर चलवा दिया। यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। महिलाएं विरोध करने लगीं तो हाथ में डंडा लिए सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं से गुंडागर्दी की। उन्हें मारने के लिए धमकाया।
अमेरा कोल माइंस का विस्तार कार्य अधर में अटका हुआ है। वजह ग्रामीणों द्वारा इसका लगातार विरोध किया जाना है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों की बिना सहमति व जमीन का मुआवजा दिए एसईसीएल (Amera coal mines) उनकी जमीन हड़पना चाहती है।
वे ऐसा नहीं होने देंगे। यही वजह है कि ग्रामीणों के विरोध का लगातार एसईसीएल अधिकारियों को सामना करना पड़ रहा है।

इधर बुधवार की सुबह एसईसीएल (Amera coal mines) के सुरक्षाकर्मी ग्राम परसोड़ी कला में बुलडोजर लेकर पहुंचे और ग्रामीणों की खड़ी धान की फसल रौंद डाली। यह देख ग्रामीण विरोध करने मौके पर पहुंच गए।
Amera coal mines: एसईसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने डंडा लेकर मारने दौड़ाया
खड़ी फसल पर बुलडोजर चलता देख काफी संख्या में महिला-पुरुष मौके पर पहुंच गए। इस दौरान महिलाएं कार्रवाई का विरोध जताने लगीं तो मौके पर मौजूद एसईसीएल (Amera coal mines) के सुरक्षाकर्मियों ने डंडे से उन्हें मारने का प्रयास किया। गाली-गलौज भी काफी देर तक होती रही।