Wednesday, April 30, 2025

सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने दाखिल किया नामांकन, शहर में निकली विशाल रैली

0 नामांकन रैली में मंत्री, विधायक समेत काफी संख्या में भाजपाई हुए शामिल, विधानसभा चुनाव से पूर्व चिंतामणि ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में किया था प्रवेश

अंबिकापुर। सरगुजा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय की उपस्थिति में आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व शहर के अग्रसेन भवन से विशाल रैली निकाली गई। रैली अग्रसेन चौक, जय स्तंभ चौक, सदर रोड, महामाया चौक, संगम चौक, देवीगंज रोड होते हुए घड़ी चौक से कला केंद्र मैदान में पहुंची। यहां विजय संकल्प जनसभा को सीएम ने संबोधित किया। इसके बाद चिंतामणि ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। यह उनका तीसरा नामांकन था।

भाजपा प्रत्याशी के नामांकन रैली में कृषि मंत्री राम विचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा सरगुजा लोकसभा के संयोजक कमलभान सिंह, सहसंयोजक अखिलेश सोनी, लोकसभा कलस्टर प्रभारी बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल,

सह कलस्टर प्रभारी रामसेवक पैंकरा, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा,

प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, सरगुजा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, बलरामपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, सूरजपुर जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सहित काफी संख्या में भाजपा नेता शामिल हुए।

Related articles